Lok Sabha Elections 2024:  उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि अमेठी में पहली बार 42 साल पहले आया था, जब मैं 12 साल का बच्चा था, तब मैं अपने पिता के साथ आया था, जो भी मैंने राजनीति में सीखा है, वो अमेठी की जनता ने मुझे सिखाया है. उन्होंने कहा कि पहली बार जब आया था तब यहां कोई विकास नहीं था.


जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्नेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "मैंने अपनी आंखों से अपने पिता और अमेठी के बीच मोहब्बत भरा रिश्ता देखा है. मेरी भी ऐसी ही राजनीति है. मैं अमेठी का था.. अमेठी का हूं और अमेठी का रहूंगा." इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये संविधान बचाने का चुनाव है. ये आपकी आवाज है, आपकी सोच है.


PM चाहते हैं कि देश में 20-22 लोग अमीर और बाकी रहें गरीब- राहुल गांधी


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि आजकल मोदी गोदी मीडिया वालों से बहुत इंटरव्यू कर रहे हैं. ये नरेंद्र मोदी के हैं, हमारे नहीं हैं. ये किसान और मजदूर की बात नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि आजकल मोदी जी का इंटरव्यू कराया जाता है. जहां पर मोदी जी से पूछा कि हिंदुस्तान में अमीर बढ़ते जा रहे हैं, चुने हुए लोग और अमीर होते जा रहे हैं, गरीब लोग गरीब होते जा रहे हैं.


इस दौरान नरेंद्र मोदी अकड़कर बोलते हैं कि क्या सबको एक जैसा बना देना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी चाहते हैं कि देश में अमीर लोग 22-25 लोग अमीर रहें और गरीब लोग गरीब रहें.


'I.N.D.I.A की सरकार बनने पर बनेगा फूड पार्क'


वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि 4 जुलाई 8500 रुपए बैंक अकाउंट के अंदर.....खटाखट....खटाखट अंदर हो जाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया ने ज्यादा बोला तो साल का 2 लाख कर देंगे. राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने फूड पार्क और ट्रिपल आईटी छीन लिया.  हमने हर कोने में नेशनल हाइवे का जाल फैलाया. उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनेगी, तो यहां पर फूड पार्क लगेगा.


अग्निवीर योजना को करेंगे खत्म- राहुल गांधी


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए बोले कि जैसे ही सरकार बनेगी अग्निवीर को उठाकर कूड़ेदान में फेंक देंगे. एक ही तरीके का शहीद होगा, सबको पेंशन मिलेगी, सबको इज्जत मिलेगी, सबको मेडल मिलेगा. उन्होंने कहा कि अग्निवीर सेना को नहीं चाहिए था. अग्निवीर अडानी की मदद करने के लिए मोदी ने सेना पर थोपा. राहुल गांधी ने कहा कि हम अग्निवीर योजना को खत्म करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेठी के लाखों युवाओं को मोदी जी ने बेरोजगार बनाया.


'केएल शर्मा ने अमेठी के लिए त्यागा अपना करियर'


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेठी के प्रत्याशी केएल शर्मा का चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि ये आपके लिए 40 सालों से काम कर रहे हैं. इनके साथ पिता जी ने 150 कॉर्डिनेटर बनाए थे. किशोरी जी ने अमेठी में काम किया, आपके लिए काम किया मगर अगर आप उन बाकी कॉर्डिनेटर को देखो तो कोई पीसीसी प्रेसिडेंट बना, कोई मंत्री बना, कोई एमएलए बना, ये सारे के सारे लोग कहीं एमपी-एमएलए बने, लेकिन किशोरी जी ने 40 साल अमेठी की जनता को दे दिए. इन्होंने आपके लिए अपना राजनीतिक करियार अमेठी के लिए त्याग दिया.


'रायबरेली के लिए जो होगा, वो अमेठी के लिए भी होगा'


राहुल गांधी ने कहा कि भले ही मैं रायबरेली का सांसद बनूंगा, लेकिन जो रायबरेली के लिए होगा, वो अमेठी के लिए भी होगा. अगर 10 रुपये राबरेली में आएंगे तो वो रुपये अमेठी में भी आएगा. दिल से मैं जुड़ा हूं, मै आपका हूं.


ये भी पढ़ें:'CUET पेपर लीक BJP की गारंटी', प्रियंका गांधी ने बताया कांग्रेस की सरकार आई तो क्या करेगी"