Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से बीजेपी और ओडिशा सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज (30 मई) को ओडिशा के बालासोर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. बालासोर में इस चुनावी सभा में राहुल गांधी ने BJD के नवीन पटनायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बीजेपी के लिए काम करते हैं. 


राहुल गांधी ने साधा निशाना 


बीजेपी और BJD पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'ओडिशा में BJP है और BJD है. ये दोनों मिली हुई पार्टियां हैं, ये दोनों एक जैसी पार्टियां हैं. इनकी यहां पर साझेदारी है. मैं भाजपा के खिलाफ लड़ता हूं. मेरे खिलाफ भाजपा ने 24 मामले दर्ज किए. 2 साल की जेल करवा दी, मेरी सदस्यता ले ली गई. 50 घंटे तक मेरे साथ ED ने पूछताछ की, लेकिन यहां के जो मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं, अगर सच में वे भाजपा के खिलाफ लड़ते हैं तो उनका घर क्यों नहीं लिया गया? उनकी सदस्यता क्यों नहीं ली गई? क्योंकि BJD के नवीन पटनायक भाजपा के लिए काम करते हैं.'


हम गरीब महिलाओं को देंगे 8500 रुपये


बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, उन्होंने मेरे घर की चाबी ले ली, मैंने कहा मेरे पास घर की घर की कमी नहीं है. मैं घर ओडिशा के दिल में है. तेलंगाना में जनता की सरकार है, सरकार जनता का कहना सुन रही है और हम यहां भी ऐसा ही करेंगे.  


राहुल गांधी ने आगे कहा, 'हम क्रांतिकारी काम करने जा रहे हैं. हम महालक्ष्मी योजना लेकर आएंगे. हम किसान,मजदूर, गरीबों की लिस्ट बनाएंगे और करोड़ों महिलाओं के खातों में 8500 रुपये देंगे.


यह भी पढ़ें: PM Modi Exclusive Interview: 'मैं मुस्लिम बस्ती में पढ़ा-लिखा, कोई न बने...', जानिए क्यों पीएम मोदी ने कही ये बात