Rahul Gandhi On Agniveer Yojna: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण को लेकर सभी पार्टियों लगातार प्रचार कर रही है और अपना-अपना शक्ति प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार के लिए बिहार पहुंचे. जहां एक ओर जनता के बीच बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का मुद्दा है, महंगाई और भ्रष्टाचार को खत्म करने का मुद्दा है, वहीं इन सब में एक विषय और है जो जोर-शोर से गर्माया हुआ है और वो है अग्निवीर योजना. 


बिहार की धरती पर जनता को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार पर जमकर आलोचना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक ओर पीएम मोदी अपने आप को देशभक्त कहते हैं तो वहीं उन्होंने देश के वीर जवानों का भी अपमान किया है. 






अग्निवीर योजना नहीं पसंद आई…


कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंच से जनता को संबोधित कर ही रहे थे कि उतने में एक नौजवान रैली के बीच में से उठ खड़ा हुआ, जिसे राहुल गांधी ने मंच पर बुला लिया. नौजवान के मंच पर चढ़ते ही राहुल गांधी ने उसे सीने से लगा लिया. विकास कुमार नाम का यह युवक अपने आप को अग्निवीर बता रहा है, जिसका कहना है कि उसे यह योजना बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. 


पीएम मोदी ने देशभक्तों का अपमान- राहुल गांधी


राहुल गांधी ने पीएम मोदी के को लेकर कहा कि उन्होंने दो प्रकार के शाहिद बनाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि विकास कुमार को कहा जा रहा है कि तुम्हारे दिल में देश भक्ति है, तुम बिना ट्रेनिंग के बॉर्डर पर जाओ, बिना पेंशन के सेना में जाओ. यदि तुम शहीद होते हो तो हिंदुस्तान की सरकार तुम्हारे साथ नहीं खड़ी होगी. उन्होंने कहा कि यदि कोई अग्निवीर शहीद होता है तो उसे शाहिद का दर्जा नहीं मिलेगा, क्योंकि तुम अग्निवीर हो. तुम जवान हो. यह सिर्फ सेना का ही नहीं बल्कि हर देशभक्त का अपमान है. 


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 400 सीटें क्यों चाहती है BJP? शशि थरूर ने कर दिया बड़ा दावा, बोले- यह बहुत खतरनाक...


फाड़ कर कूड़ेदान में फेंकेंगे अग्निवीर योजना- राहुल गांधी 


राहुल गांधी ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आते ही अग्निवीर योजना को फाड़  कर कूड़ेदान में फेंक देंगे.