Lok Sabha Elections 2024: अमित शाह के साथ सीक्रेट मीटिंग पर राजा भैया ने किया बड़ा खुलासा, जानें क्या कहा
Lok Sabha Elections 2024: कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने गृहमंत्री अमित शाह से बंद कमरे में क्या बात की इस पर खुलासा किया है.

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश की प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर भले ही छठे चरण में वोटिंग होनी है, लेकिन यहां सियासी पारा अभी से हाई है. कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने लोकसभा चुनाव 2024 में न्यूट्रल रहने का फैसला किया है. यानि वो न बीजेपी का समर्थन करेंगे और न ही अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ जाएंगे. हालांकि, उनकी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में अटकलों का दौर गर्म हो गया था.
लोकसभा चुनाव 2024 में कोई भी पक्ष न लेने के मामले पर राजा भैया ने लल्लन टॉप को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की. इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह से बंद कमरे में हुई बातचीत पर भी खुलासा किया. जब राजा भैया से पूछा गया कि उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़, कौशांबी और अमेठी के कुछ क्षेत्रों पर अमित शाह से आपकी क्या बात बनी? इस सवाल का जवाब देते हुए राजा भैया ने कहा कि जब बात 1 टू 1 बंद कमरे में होती है, उस बातचीत की भी एक मर्यादा होती है. उन्होंने कहा कि सारी बातचीत बाहर नहीं की जा सकती.
गृहमंत्री से बातचीत बहुत अच्छी रही- राजा भैया
उधर, राजा भैया ने बंद कमरे का खुलासा करते हुए कहा कि यदि दो से तीसरा शख्स वहां पर मौजूद होता तो तब माना जा सकता है कि सूत्र हैं लेकिन इस बातचीत पर न तो गृहमंत्री जी बताएंगे और न ही हमने बताई अभी तक. राजा भैया ने कहा कि अमित शाह से मुलाकात बड़ी यादगार रही. इस दौरान बहुत बातें हुईं काफी स्नेह, सम्मान मिला और बहुत ही आनंददायक अनुभव रहा लेकिन कमरे के अंदर की बात मैं सार्वजनिक नहीं करना चाहता.
अखिलेश से रिश्तों पर दिया ये बयान
वहीं, अखिलेश यादव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे संबंध किसी से खराब नहीं हैं. यह सही है कि अखिलेश यादव से संबंधों में कुछ तल्खी आई थी, लेकिन अब सारी तल्खी दूर हो गई है और तल्खी रहनी भी नहीं चाहिए सियासत में. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है.
ये भी पढ़ें: Delhi CM Arvind Kejriwal: 'हम अभी तक खत्म हो गए होते...', केजरीवाल पर किसका हाथ, मंच से किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

