Lok Sabha Elections 2024: राजनाथ सिंह-अमित शाह की जनता अपील, कहा- विकसित भारत के लिए करें मतदान
Lok Sabha Elections Fifth Phase: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है.
Lok Sabha Elections Fifth Phase Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज (20 मई) पांचवें चरण की वोटिंग को लेकर जनता से अपील की. राजनाथ सिंह ने सभी सीटों के मतदाताओं से विनम्र अनुरोध किया है कि वे रिकॉर्ड संख्या में मतदान करें. उन्होंने जनता से कहा, आप लोग जितना मतदान करेंगे उतना ही विकसित भारत का संकल्प मजबूत होगा.
उन्होंने फर्स्ट टाइम वोटर्स यानी की पहली बार वोट देने जा रहे लोगों से, युवाओं से और खासकर महिलाओं से विशेष आग्रह किया कि वे वोट डालने में बढ़ चढ़कर आगे आएं और लोकतंत्र के इस उत्सव में उत्सापुर्वक भाग लें.
सम्मानजनक जीवन के लिए जरूर करें वोट- अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा है कि आज उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में लोकसभा चुनाव के 5वें चरण का मतदान होने जा रहा है. मैं लोकतंत्र के इस महापर्व में इन प्रदेशों के सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील करता हूं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वोट जरूर दें. वह बोले, अपने एक वोट की ताकत से ऐसी सरकार बनाइए, जो हर गरीब को घर, गैस, बिजली, शौचालय और मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित कर सम्मानजनक जीवन का अधिकार देने के काम करे.
ऐसी सरकार चुनें, जो सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हो- अमित शाह
अमित शाह ने एक्स पर आगे लिखा कि लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मतदाता बहनों व भाइयों, आज एक ऐसी सरकार चुनने के लिए ऐतिहासिक मतदान करें, जो सभी वर्गों का कल्याण, सीमा की सुरक्षा, विरासतों के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हो. एक ऐसी व्यवस्था चुनने के लिये मतदान करें, जिसके पास दूरदर्शी नेतृत्व, कार्य करने का ट्रैक रिकॉर्ड और देश का भविष्य संवारने का विजन हो. विकसित भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए मतदान अवश्य करें.
49 सीटों पर हो रहे मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के आज पांचवें चरण के मतदान शुरू हो गए हैं. इस चरण में 49 सीटों पर मतदान हो रहा है. 8.95 करोड़ मतदाता इन सीटों पर वोट करेंगे. यही नहीं आज ओडिशा में 35 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदान हो रहे हैं.
इन 8 राज्यों में हो रहे मतदान
पांचवें चरण में 8 राज्यों में वोटिंग हो रही है, जिसमें बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. इसमें मुंबई, ठाणे, लखनऊ जैसे महानगरों में भी वोटिंग हो रही है. पहले चार चरणों में लगभग 45 करोड़ 10 लाख लोग अपना कीमती वोट डाल चुके हैं. बचे हुए इन दो चरणों का मतदान 1 जून तक चलेगा और वोटों की गिनती 4 जून, 2024 को होगी.
यह भी पढ़ें- Raghav Chadha News: लंदन से लौटने के बाद राघव चड्ढा का पहला सोशल मीडिया पोस्ट, जानें- क्या कुछ लिखा?