Lok Sabha Elections 2024: 'BJP सत्ता में आई तो 10 साल बाद...', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया बड़ा वादा
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनता से बड़ा वादा किया है. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो 10 साल में गरीबी दूर हो जाएगी.
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. रक्षा मंत्री ने बुधवार (1, मई) को आगरा जिले के बाह में एक रैली में कहा कि समाजवादी पार्टी एक समाप्त पार्टी है और कांग्रेस को देश से डायनासोर की तरह मिटा दिया जाएगा.
राजनाथ सिंह ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार राज कुमार चाहर के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 10 साल बाद बच्चे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बारे में पूछेंगे. उन्होंने कहा कि देश की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया करेगी और आजादी के बाद कांग्रेस को भंग करने की राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इच्छा को पूरा करेगी.
राजनाथ सिंह ने साधा कांग्रेस पर निशाना
राजनाथ सिंह ने कहा, ''लोकसभा चुनाव में लोग महात्मा गांधी की दो इच्छाओं को पूरा करने जा रहे हैं, जिनमें एक यह भी है कि भारत दुनिया का एक मजबूत राष्ट्र बने. महात्मा गांधी की दूसरी इच्छा थी कि स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस को भंग कर दिया जाए. कांग्रेस देश में डायनासोर की तरह है. आजादी के बाद से पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान या प्रधानमंत्री के रूप में मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान देश से गरीबी दूर नहीं हुई है. लेकिन बीजेपी सत्ता में आएगी तो 10 साल में गरीबी दूर हो जाएगी.''
'दुनिया का एक मजबूत राष्ट्र बन गया भारत'
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नए दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है. भारत दुनिया का एक मजबूत राष्ट्र बन गया है और इसकी प्रतिष्ठा बढ़ गई है. अब जब भारत अंतरराष्ट्रीय मंचों से बोलता है तो पूरी दुनिया ध्यान से सुनती है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की योजनाओं ने हर घर में पक्का घर, नल से पीने का पानी और शौचालय उपलब्ध कराया है.
आतंकवादी गतिविधियां हुई खत्म- राजनाथ सिंह
उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे को लेकर भी कांग्रेस को घेरा. रक्षा मंत्री ने कहा, ''पहले सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही नहीं बल्कि देश के अन्य हिस्सों जैसे महाराष्ट्र और पंजाब में भी आतंकवादी गतिविधियां होती थीं, लेकिन अब यह खत्म हो गई है क्योंकि सशस्त्र बल सीमाओं के भीतर और बाहर भी मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हैं.''
यह भी पढ़ें- Droupadi Murmu: रामलला के दर्शन कर भावुक हुईं राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मु, हनुमान गढ़ी में भी लगाई हाजिरी