Lok Sabha Elections 2024: संदेशखाली आंदोलन का चेहरा रहीं BJP उम्मीदवार की TMC कैंडिडेट ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी पर्सनल डिटेल, शिकायत
Rekha Patra News: तृणमूल उम्मीदवार देबांग्शु भट्टाचार्य के खिलाफ इस मामले को लेकर बीजेपी की रेखा पात्रा इससे पहले चुनाव आयोग का रुख भी कर चुकी हैं.
Rekha Patra complaint against TMC: लोकसभा चुनाव 2024 में पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की उम्मीदवार रेखा पात्रा ने निजता के कथित उल्लंघन के लिए तामलुक लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) उम्मीदवार देबांगशु भट्टाचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को शिकायत दी है. आरोप है कि टीएमसी के सोशल मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख (देबांगशु भट्टाचार्य) ने उनकी निजी जानकारियों और बैंक खाते का ब्योरा सार्वजनिक किया है.
रेखा पात्रा के वकील के पत्र के मुताबिक, "हाल में देबांग्शु भट्टाचार्य के फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट में तामलुक से टीएमसी उम्मीदवार ने मेरी मुवक्किल के निजी डिटेल्स (जैसे फोन नंबर, बैंक खाता विवरण, स्वास्थ्य साथी योजना विवरण और दुआरे सरकार योजना का ब्योरा) शेयर किए. यह मेरी मुवक्किल की निजता के अधिकार का स्पष्ट उल्लंघन है."
चुनाव आयोग को भी दे चुकी हैं शिकायत
बीजेपी उम्मीदवार ने वकील के जरिए आयोग से अपील की कि वह उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन करने और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संरक्षण (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन करने के लिए टीएमसी नेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे. रेखा पात्रा ने इससे पहले इस मामले को लेकर चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया था और बीजेपी ने भी इसे मुद्दा बनाने की कोशिश करते हुए जोर-शोर से उठाया था.
संदेशखाली आंदोलन का चेहरा रही हैं रेखा पात्रा
देबांगशु भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से चलाई जाने वाली हेल्थ स्कीम स्वास्थ्य साथी का लाभ लेने वाले कार्ड का फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसमें रेखा पात्रा की पहचान से जुड़ी लगभग सारी जानकारियां थीं. रेखा पात्रा पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हुए आंदोलन का चेहरा रह चुकी हैं. उन्होंने वहां की पीड़ित महिलाओं की दुर्दशा को उजागर किया था. रेखा पात्रा ने वहां महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपी नेता शेख शाहजहां और बाकी लोगों के खिलाफ छेड़े गए आंदोलन का नेतृत्व किया था और उन्हीं की शिकायत पर शिबू हाजरा को अरेस्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें:Katchatheevu Island: क्या कांग्रेस ने कच्चातिवु द्वीप श्रीलंका को दे दिया? जानिए इसकी पूरी कहानी