Lok Sabha Elections 2024: जीजा या कुछ और... रॉबर्ट वाड्रा को क्या कहकर बुलाते हैं राहुल गांधी
Robert Vadra On Relations With Gandhi Family: इस चुनावी समर में रॉबर्ट वाड्रा का नाम सुर्खियों में बना हुआ है. उन्होंने गांधी परिवार के साथ अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बताया.
Robert Vadra On Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 के इस रण में कांग्रेस पार्टी ने भले ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी हो लेकिन उत्तर प्रदेश की रायबरेली और अमेठी की सीट को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इन दो सीटों पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के चुनाव लड़ने की खबरें आम हो चली हैं. इन सब के बीच रॉबर्ट वाड्रा के इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है जिसमें वो अपने और राहुल गांधी के बीच रिश्तों के बारे में बता रहे हैं.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें रॉबर्ट वाड्रा न्यूज24 को इंटरव्यू दे रहे हैं. इसमें उनसे राहुल गांधी से रिश्ते को लेकर सवाल किया जाता है कि वायनाड सांसद उनको क्या कहकर बुलाते हैं जीजा या फिर नाम लेकर पुकारते हैं. इसके जवाब में रॉबर्ट वाड्रा कहते हैं, “नहीं... नहीं वो मुझे न तो जीजा बोलते हैं और न ही नाम लेकर बुलाते हैं. वो मुझे ब्रो या भाई कहकर बुलाते हैं. उनको जीजा बोलने की जरूरत ही नहीं.”
‘मेरा राहुल के साथ भाई वाला रिश्ता’
उन्होंने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, “मेरा उनके साथ रिश्ता भाई जैसा है. बहुत ही नजदीकी रिश्ता है. हम लोग हर चीज इकट्ठा करते हैं, करते थे और अब जब भी समय मिलता है तो साथ ही करते हैं. मैं और राहुल एक ही जिम में जाते हैं, एक ही स्पोर्ट खेलते हैं. अगर ट्रैवल कर रहे हैं तो स्पोर्ट्स से संबंधित कुछ न कुछ करते रहते हैं. वो मुझे चुनौती देते हैं तो मैं उनको चुनौती देता हूं.”
सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ रिश्ते पर खुलकर बोले रॉबर्ड वाड्रा
वहीं, सोनिया गांधी के साथ रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा, “मैं सोनिया गांधी को मैं मां कहकर बुलाता हूं.” पत्नी प्रियंका गांधी के साथ रिश्ते पर रॉबर्ड वाड्रा ने कहा, “हर मियां बीवी की तरह हमारे बीच भी थोड़ी बहुत नोक झोंक होती है और जब वो गुस्सा हो जातीं हैं तो मुझे ही मनाना पड़ता है. डर लगता है. मनाना पड़ता है. गुस्सा तो आता है लेकिन मेरे ऊपर नहीं आता है. घर पर काम ठीक नहीं लगता है तो लोगों पर गुस्सा करती हैं.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमेठी से चुनाव लड़ेंगे रॉबर्ट वाड्रा! दिया बड़ा हिंट, रायबरेली में ताकत झोंकेगा गांधी परिवार