Mission 2024: विपक्ष के नेतृत्व पर कांग्रेस को मिला एनसीपी का साथ! शरद पवार बोले- उपहास के बाद भी नहीं रुके राहुल...
Lok Sabha Elections: कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष के गठबंधन का नेतृत्व करेगी. पार्टी को अब एनसीपी प्रमुख शरद पवार का भी साथ मिल गया है.
Mission 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने दो दिन पहले ही (21 फरवरी) नागालैंड में चुनावी रैली के दौरान साफ कर दिया था कि 2024 में सरकार का नेतृत्व कांग्रेस करेगी. अब उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का भी साथ मिलता दिख रहा है. बुधवार (22 फरवरी) को पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान पवार ने कहा कि एनसीपी लोकसभा चुनाव में किसी भी कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष का साथ देगी. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के लिए राहुल गांधी की तारीफ भी की.
पवार ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि 'एक युवक कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल चलता रहा. देश की सत्ता रखने वालों ने कभी इसकी सराहना नहीं की. वह केवल देश को देखना चाहता था. यह देखना चाहता था देश में कोई कमी है या नहीं. इस दौरान कई बार उनका उपहास किया गया, लेकिन उन्होंने इसके बारे में नहीं सोचा. वह चलते रहे और लोगों से मिलते रहे'.
'कांग्रेस को नेतृत्व करने दें'
पवार ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, उन्हें नेतृत्व करने दें. हम कांग्रेस के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं. चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी के रुख को सही बताते हुए पवार ने कहा, "चीन ने अपनी तरफ अधिक सैनिकों को तैनात किया है और उन्होंने सड़क, रोशनी, पानी आदि जैसे अच्छे बुनियादी ढांचे भी बनाए हैं. राहुल हों या कोई अन्य विपक्षी नेता सभी ने इस मुद्दे को बार-बार उठाया है और हम भी इसे उठाते रहे हैं."
कांग्रेस से उखड़े नजर आते हैं कई विपक्षी
पवार ने इससे पहले भी राहुल गांधी को विपक्षी एकता का सूत्रधार बताया था. उन्होंने भरोसा जताया था कि राहुल ही एक ऐसे नेता हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों को एक साथ ला सकते हैं. हालांकि, कई विपक्षी दल ऐसे भी हैं जो कांग्रेस से उखड़े नजर आते हैं. तृणमूल कांग्रेस की भी कांग्रेस के साथ खींचतान जारी रहती है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि कांग्रेस को इस नेतृत्व में किन-किन दलों का साथ मिलता है और वह खरगे की बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने वाली चेतावनी को कितनी मजबूती देते हैं.
ये भी पढ़ें:
Akhilesh Sherwani: अखिलेश की शेरवानी पर हंगामा, विधानसभा पहनकर क्यों पहुंचे? खुद क्या बोले जान लीजिए