Lok Sabha Elections: 2024 में बिहार रोकेगा पीएम मोदी का विजयी रथ! UPA को मिल सकती हैं इतनी सीटें, सर्वे में सामने आए आंकड़े
Lok Sabha Election: सी वोटर का हालिया सर्वे बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को चिंता में जरूर डालेगा. सर्वे के आंकड़े यूपीए को राहत देंगे. वहीं, बीजेपी को अब नई रणनीति पर काम करना होगा.
Bihar Lok Sabha Election Survey: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. चुनाव में अभी एक साल का समय है, लेकिन अभी से सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्ष ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए को आम चुनाव में बहुमत हासिल करने का पूरा भरोसा है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए 10 साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रहा है. हालांकि, इसी बीच इंडिया टुडे-सी वोटर ने सर्वे किया है, जो एनडीए को चिंता में जरूर डालेगा.
ये बात जगजाहिर है कि केंद्र सरकार का रास्ता यूपी और बिहार से होकर ही गुजरता है. उत्तर प्रदेश में जहां 80 संसदीय सीटें हैं. वहीं बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं. हाल ही में किए गए सर्वे के आंकड़ों से पता चलता है कि यूपीए को बिहार में 2024 के चुनाव में अच्छी-खासी बढ़त मिलेगी. सर्वे के मुताबिक 2019 के मुकाबले 2024 में यूपीए की सीटें 25 गुना बढ़ सकती हैं. यानी 2019 में महज एक सीट के मुकाबले 2024 में पार्टी को 25 सीटें मिल सकती हैं.
यूपीए का वोट शेयर भी बढ़ेगा
इस सर्वे के मुताबिक, बिहार में यूपीए का वोट शेयर भी काफी बढ़ा है. यूपीए को बिहार में करीब 47 फीसदी वोट मिल सकता है. खास बात ये है कि इससे नीतीश कुमार के गठबंधन को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है. वहीं, सर्वे में केंद्र में बीजेपी की वापसी की भविष्यवाणी की गई है. हालांकि, अगर कांग्रेस उत्तर-दक्षिण में क्षेत्रीय दलों के साथ समझौता करने में कामयाब होती है तो बीजेपी को जरूर इससे काफी नुकसान होगा.
2019 और 2024 में क्या फर्क होगा?
गौरतलब है कि 2019 में जब बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी ने एनडीए के बैनर तले लोकसभा चुनाव लड़ा था, तो उन्होंने 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार बीजेपी को अकेले ही चुनाव में उतरना होगा, क्योंकि नीतीश कुमार की जेडीयू अब यूपीए के साथ है और एलजेपी दो धड़ों में बंट चुकी है. ऐसे में बीजेपी के लिए इस चुनौती को कामयाबी में बदलना आसान नहीं होगा.