Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हर राजनीतिक दल ने अपने सियासी समीकरणों को सुधारना शुरू कर दिया है. भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी को लेकर कोशिशें कर रही है. वहीं, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी गठबंधन जैसे सियासी दांव खेल रहे हैं. इस बीच एक सर्वे ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के समीकरण बदल दिए हैं.


सी-वोटर और इंडिया टुडे के सर्वे में सामने आया है कि अगर आज चुनाव होते हैं, तो बीजेपी नीत एनडीए को 543 में 298 सीटें मिल रही हैं. वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए के खाते में 153 सीटें जाती नजर आ रही हैं. इसके साथ ही सर्वे में अन्य को भी 92 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 


कितनी सीटों का हो रहा नुकसान?


देश की जनता मूड जानने के लिए हुए इस सर्वे में बीजेपी नीत एनडीए को सीटों के मामले में झटका मिलता नजर आ रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में एनडीए को 353 सीटें मिली थीं. ताजा सर्वे के आंकड़े बताते हैं कि बीजेपी नीत एनडीए को सीधे तौर पर 55 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.


NDA को होने वाला है सीटों का घाटा?


ऐसा ही एक सर्वे सी-वोटर ने बीते साल भी किया गया था. पिछले साल जनवरी में सामने आए इस सर्वे के नतीजों में बीजेपी नीत एनडीए को 307 सीटें मिलती दिख रही थीं. कांग्रेस नीत यूपीए को 125 और अन्य को 111 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई थी. बीते साल के सर्वे के नतीजों से इस साल के सर्वे की तुलना करें, तो यहां भी एनडीए को 9 लोकसभा सीटों का नुकसान ही होता दिख रहा है. 


वहीं, इस सर्वे में ये भी खुलासा हुआ था कि अगर लोकसभा चुनाव बिहार में नीतीश कुमार के बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के बाद होते हैं, तो एनडीए को 286 सीटें ही मिलने की उम्मीद है. यूपीए को 146 और अन्य को 111 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी.  


एनडीए करता दिख रहा वापसी


सर्वे के मुताबिक, अगर आज चुनाव होते हैं, तो केंद्र में फिर से बीजेपी की सरकार बन सकती है. लोकसभा में बहुमत के आंकड़े के आधार पर बीजेपी अकेले ही सत्ता में वापसी कर सकती है. यहां कांग्रेस के प्रदर्शन में थोड़ा सुधार नजर आ रहा है. हालांकि, उससे बीजेपी को कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है.


ये भी पढ़ें:


BBC Documentary Row: बीबीसी डॉक्यूमेंट्री में पीएम मोदी की भूमिका पर सवाल? स्टेप बाय स्टेप जानिए कैंपस-कैंपस क्यों मचा बवाल