Lok Sabha Elections 2024 Survey: देश में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव  (Lok Sabha Elections 2024) में ज्यादा समय नहीं बचा है. इससे पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में देश की सभी मुख्य पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले NDA को चुनौती देने के मकसद से विपक्षी दलों ने महागठबंधन भी किया है. जिसका नाम इंडिया (INDIA) रखा गया है. 


ऐसे सियासी माहौल के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर कई सर्वे भी किए जा रहे हैं. अब इंडिया टुडे सी-वोटर ने लोकसभा चुनाव को लेकर सर्वे किया है. ये सर्वे 15 जुलाई से 14 अगस्त तक 543 लोकसभा क्षेत्रों में किया गया. जिसमें 25,951 लोगों ने अपनी राय दी. 


आज हुए चुनाव तो किसकी सरकार? 


इस सर्वे के अनुसार अगर आज देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की संभावना है. सर्वे के मुताबिक, एनडीए को 306 सीटें, इंडिया गठबंधन को 197 सीटें और अन्य को 44 सीटें मिलने की संभावना है. 


किसको मिल रहा सबसे ज्यादा वोट शेयर?


सर्वे के अनुसार, बीजेपी को 287 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस के 74 सीटें जीतने की संभावना है. इसके अलावा 182 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं. सर्वे के अनुसार, एनडीए को सबसे ज्यादा 43 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. जबकि इंडिया गठबंधन को 41 प्रतिशत और अन्य को 16 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की संभावना है. 


पीएम मोदी को हरा पाएगा विपक्षी गठबंधन इंडिया?


इस सर्वे में शामिल लोगों से ये सवाल भी किया गया कि क्या विपक्षी गठबंधन इंडिया पीएम मोदी को हरा सकता है? इसके जवाब में 54 प्रतिशत लोगों ने नहीं कहा. जबकि 33 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब दिया. 


सबसे लोकप्रिय पीएम फेस कौन?


सर्वे में लोगों ने देश में सबसे लोकप्रिय पीएम चेहरा नरेंद्र मोदी का बताया. सर्वे में 52 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को चुना और 16 प्रतिशत ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सबसे लोकप्रिय पीएम फेस बताया.


ये भी पढ़ें- 


डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट 2023 की जरूरत क्या है और विपक्ष को इससे ऐतराज क्यों? जानिए सबकुछ