2024 में कौन होगा नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा सियासी दुश्मन, पढ़ें ताजा सर्वे के खुलासे
Lok Sabha Election 2023: आम चुनाव 2024 में विपक्ष का मिशन भले ही नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी मुसीबत बने या न बने लेकिन विपक्ष का यह नेता जरूर मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
Mood Of The Nation Survey: मिशन 2024 से पहले जनता का मूड पूरी तरह से जाना जा रहा है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को लेकर सर्वे किया गया था तो दूसरी तरफ पीएम मोदी के सबसे बड़े सियासी दुश्मन यानी विपक्ष के सबसे बेहतर नेता को लेकर भी जनता का मन टटौला गया. लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम का समय बचा है. हर राजनीतिक दल जीत को लेकर पूरी कोशिश में है. विपक्ष भी एकजुट होकर बीजेपी को मात देने के मूड में है.
अब सवाल यह उठता है कि आखिर विपक्ष के इतने नेताओं में नरेंद्र मोदी का असली सियासी दुश्मन कौन होगा? कौन पीएम मोदी को 2024 में होने वाले आम चुनाव में मात देगा? 'मूड ऑफ द नेशन' के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विपक्ष की तरफ से इस बार सबसे ताकतवर चेहरा कौन होगा जो एनडीए को कड़ी टक्कर और नरेंद्र मोदी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है.
कौन बनेगा PM मोदी की टेंशन?
इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे से पता चला है कि इस रेस में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल सबसे आगे हैं. 24 फीसदी लोगों ने माना है कि वह विपक्ष के सबसे बेहतर नेता हैं. इसके बाद 20 प्रतिशत के साथ ममता बनर्जी दूसरे नंबर पर हैं. राहुल गांधी को महज 13 फीसदी वोट मिला है तो नवीन पटनायक 5 फीसदी पर रहे. यानी कि अरविंद केजरीवाल ही वह नाम है जो नरेंद्र मोदी के सामने चिंता बनकर खड़े हो सकते हैं.
विपक्ष का बेहतर नेता कौन? | अरविंद केजरीवाल | राहुल गांधी | ममता बनर्जी | नवीन पटनायक |
सर्वे का आंकड़ा | 24 फीसदी | 20 फीसदी | 13 फीसदी | 5 फीसदी |
राहुल गांधी रहे रेस में पीछे
दरअसल, सर्वे में पूछा गया था कि विपक्ष का सबसे बेहतर नेता कौन है. इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल सबसे आगे दिखे. हालांकि सर्वे के आंकड़ें चौंकाने वाले थे क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा के बाद भी राहुल गांधी का इस रेस में पीछे रहने इस यात्रा पर काफी सवाल खड़े कर देता है. इस सर्वे में कुल 1 लाख 40 हजार 917 लोगों ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें: