Lok Sabha Elections 2024: ‘अधिकारियों को परेशान किया जा रहा है’, ए राजा के नाम का जिक्र कर इलेक्शन ऑफिसर ने क्यों लगाया ये आरोप
Tamil Nadu Poll Officer: तमिलनाडु में एक चुनाव अधिकारी ने आरोप लगाया है कि ए राजा के हिसाब-किताब में लाखों रुपये का अंतर पाया गया जिसके बाद इसको कम करने के लिए उनके ऊपर दवाब डाला गया.

Tamil Nadu Election Officer: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. इस दौरान चुनाव अधिकारियों पर दवाब बनाने की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा घटनाक्रम में तमिलनाडु के नीलगिरी लोकसभा क्षेत्र के एक चुनाव अधिकारी ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक चिट्ठी लिखकर रिटर्निंग ऑफिसर/जिला कलेक्टर पर डीएमके उम्मीदवार ए राजा के प्रति "पक्षपात" करने का आरोप लगाया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर पी सरवनन ने अपने शिकायत भरी चिट्ठी में दावा किया है कि रिटर्निंग ऑफिसर एम अरुणा उन्हें "परेशान" कर रही थीं और व्यक्तिगत रूप से ए राजा के प्रत्येक खर्च को देख रही थीं. उन्होंने आरोप लगाया कि अरुणा ए राजा के पक्ष में लेखांकन प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही थीं और डीएमके उम्मीदवार के प्रति आरओ के "पक्षपात" का "समर्थन नहीं करने" के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.
‘ए राजा के हिसाब-किताब में लाखों का अंतर’
उन्होंने कहा, “हमारी टीम के शैडो ऑब्जर्वेशन रजिस्टर में दर्ज किए गए खर्चों में उम्मीदवार ए राजा के हिसाब-किताब की तुलना में लाखों का अंतर है. बुक किए गए खर्च को कम करने के लिए, रिटर्निंग ऑफिसर मुझे बार-बार परेशान कर रहा है.” सरवनन ने चुनाव आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हों.
एम अरुणा ने आरोपों का किया खंडन
वहीं, इंडिया टुडे के मुताबिक, रिटर्निंग ऑफिसर एम अरुणा ने आरोपों का खंडन किया और उन्हें पूरी तरह से निराधार बताया. उन्होंने कहा, “मैंने व्यय पर्यवेक्षक के निर्देशों के आधार पर पुस्तकों को देखा क्योंकि कुछ विसंगतियां थीं. यही एकमात्र कारण है कि मैंने सभी दलों की पुस्तकें मंगवाईं. हालाकि, उन्होंने केवल DMK का विवरण प्रस्तुत किया और मुझे अन्य पार्टियों की किताबें नहीं दिखाईं. आंकड़ों में भिन्नता और विसंगतियां होने पर मैंने उसे डांटा था. इसके बाद उन्होंने यह शिकायत भेजी. मैं किसी भी तरह से अपनी सेवा पर सवाल नहीं उठाऊंगी.”
ये भी पढ़ें: Times Now ETG Survey: एक महीने के भीतर इन राज्यों में बदल गया गेम, कौन पास कौन फेल, सर्वे के आंकड़ों ने चौंकाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

