Lok Sabha elections 2024: हमारा वोट मत खराब करो, फिर मत कहना कि ये क्या हुआ...वोटर्स को यूं धमकाते दिखे TMC विधायक हमीदुल रहमान, VIDEO वायरल
TMC MLA Threatens Voters: TMC के विधायक हमिदुल रहमान का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह दूसरे दलों को वोट देने वाले मतदाताओं को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. BJP ने इस पर कार्रवाई की मांग की है.
![Lok Sabha elections 2024: हमारा वोट मत खराब करो, फिर मत कहना कि ये क्या हुआ...वोटर्स को यूं धमकाते दिखे TMC विधायक हमीदुल रहमान, VIDEO वायरल Lok Sabha elections 2024 Uttar Dinajpur Chopra TMC MLA Hamidul Rehman threatened voters viral video BJP complaints election commission Lok Sabha elections 2024: हमारा वोट मत खराब करो, फिर मत कहना कि ये क्या हुआ...वोटर्स को यूं धमकाते दिखे TMC विधायक हमीदुल रहमान, VIDEO वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/12/4f95eb4d23f9cda35bbd6ff261ceb5c41712917121851860_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TMC MLA Viral Video Threatening Voters: पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक विधायक का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल क्लिप में वह मतदाताओं को धमकी देते नजर आए. उन्होंने कहा कि 26 जून तक सेंट्रल फोर्स है. यह उसके बाद तो चली जाएगी. फिर क्या होगा?
टीएमसी विधायक का नाम हमीदुल रहमान है. वह उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा से विधायक हैं. वायरल वीडियो में वह कहते दिखे- केंद्रीय बल 26 तक हैं. उसके बाद सबको हमारी पुलिस के साथ रहना है. एक बार चुनाव खत्म हो जाने के बाद केंद्रीय बल चले जाएंगे और एकमात्र बल जो रहेगा वह हमारा है.
Chopra TMC MLA Hamidul Rehman is well known for the Criminal Cases filed against him.
— Suvendu Adhikari (Modi Ka Parivar) (@SuvenduWB) April 11, 2024
Here he can be seen threatening the Voters and the Opposition Party Workers. His dictat is clear, once the Election is over the Central Forces will move out and the only Force which would remain… pic.twitter.com/4kBgDTvbGh
TMC विधायक बोले- फिर मत कहना कि...
विपक्षी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को सरेआम धमकी देते हुए उन्होंने कहा- हमारा वोट खराब मत करो. केंद्रीय बल 26 को चले जाएंगे. फिर हमारी पुलिस ही रहेगी. फिर मत कहना मेरे साथ क्या हुआ. अगर बीजेपी, कांग्रेस या सीपीएम के लोगों ने कुछ किया, तो हम उसका जवाब देंगे. मैं बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम के लोगों से अनुरोध करता हूं कि कीमती वोट बर्बाद न करें.
टीएमसी विधायक के बयान पर बीजेपी ने उठाए सवाल
टीएमसी एमएलए के बयान से जुड़ा वीडियो पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता और वरिष्ठ बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शेयर किया. उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग से हमीदुल रहमान के खिलाफ एक्शन लेने की अपील की. वह बोले कि टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्हें वोटरों और विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकाते देखा जा सकता है. वो साफ-साफ कह रहे हैं कि एक बार चुनाव खत्म हो जाएगा, सेंट्रल फोर्सेज चली जाएगी, जिसके बाद सिर्फ टीएमसी की फोर्स रह जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)