Lok Sabha Elections 2024 Latest News: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव के चरण बीत रहे हैं, वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी हमले तेज होते जा रहे हैं. कांग्रेस जहां पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रही है तो वहीं बीजेपी राहुल गांधी को निशाना बना रही है. इसी कड़ी में बीजेपी ने राहुल पर हमला बोलते हुए कहा है कि राहुल की कुंडली में पीएम का योग नहीं है.
बीजेपी ने यह बयान छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उस टिप्पणी के बाद दिया है, जिसमें उन्होंने पिछले दिनों राहुल गांधी को प्रधानमंत्री का दावेदार प्रोजेक्ट किया था. रायबरेली में एक जनसभा में भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को पीएम दावेदार बनाकर प्रोजेक्ट किया था. हालांकि इस सवाल के जवाब में अखिलेश यादव का कहना है कि पीएम के सवाल पर गठबंधन में अभी सहमति नहीं है.
राहुल गांधी को कहा अमेठी का भगोड़ा
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार (15 मई 2024) को कौशांबी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल के बयान पर कहा कि वह अभी छत्तीसगढ़ का चुनाव हार कर आए हैं. राहुल गांधी जी अमेठी में 2019 में लोकसभा चुनाव स्मृति ईरानी से हार चुके हैं. वह अमेठी के भगोड़े हैं और रायबरेली में हार रहे हैं. वहां कमल खिल रहा है, गुरुवार को वो खुद रायबरेली जा रहे हैं और कांग्रेस, सपा एवं बसपा का यूपी में खाता ही नहीं खुल रहा है.
भूपेश बघेल ने राहुल को लेकर देखा सपना
प्रधानमंत्री बनने के लिए आप में से कोई भी मुंगेरीलाल के हसीन सपना देख सकता है, ऐसे में भूपेश बघेल जी ने भी राहुल गांधी को लेकर सपना देख लिया है, लेकिन राहुल गांधी जी की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग ही नहीं है.
अखिलेश यादव पर भी बोला हमला
केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव भी इस चुनाव में हारेंगे. 4 जून को नतीजों के बाद अखिलेश यादव का पत्ता भी साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें