Lok Sabha Elections 2024: हेलीकॉप्टर की सर्चिंग करने वाले IT अधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी में अभिषेक, ममता बनर्जी ने पूछा- क्या BJP नेताओं की तलाशी होगी?
Mamata Banerjee Attack On BJP: राहुल गांधी के बाद अभिषेक बनर्जी के भी हेलीकॉप्टर की जांच की गई है. इसको लेकर टीएमसी ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया.
IT Raid Abhishek Banerjee Helicopter: कोलकाता के फ्लाइंग क्लब में आयकर विभाग के अधिकारियों ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली. इसको लेकर अभिषेक बनर्जी आईटी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या कोई केंद्रीय एजेंसी बीजेपी नेताओं के हेलीकॉप्टर की तलाशी की लेगी?
सीएम बनर्जी ने कूच बिहार में एक चुनावी रैली में कहा, “आयकर अधिकारियों ने ट्रायल रन से पहले उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला. अधिकारियों ने दावा किया कि उनके पास इनपुट था कि हेलीकॉप्टर में पैसा और सोना था, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला.” उन्होंने आगे कहा, “हम ऐसे कृत्यों में शामिल नहीं होते हैं. यह बीजेपी ही है जो ऐसा करती है. क्या किसी केंद्रीय सुरक्षा अधिकारी ने बीजेपी नेताओं के हेलीकॉप्टरों की जांच करने की हिम्मत की?”
अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा?
इस बीच, अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को कहा कि वह रविवार को छापेमारी के दौरान इस्तेमाल किए गए हेलीकॉप्टर के ट्रायल रन को कथित तौर पर रोकने के लिए आयकर अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे आईटी छापों से कोई समस्या नहीं है लेकिन जब आयकर अधिकारियों को कुछ नहीं मिला तो उन्होंने हेलीकॉप्टर के ट्रायल को अनुमति नहीं देने का फैसला किया.” टीएमसी सांसद ने यह भी दावा किया कि जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने छापेमारी की वीडियोग्राफी की, तो आयकर अधिकारियों ने उसे जबरदस्ती हटा दिया.
उन्होंने आगे कहा, “नियमों के मुताबिक, हेलिकॉप्टर का ट्रायल रन अनिवार्य है. आईटी अधिकारी इसे रोक नहीं सकते. यहां तक कि उन्होंने मेरे सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई बहस का वीडियो भी जबरन डिलीट कर दिया. आईटी अधिकारी इस तरह से डरा नहीं सकते. मैं इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहा हूं. मैंने इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करायी है.''
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना
टीएमसी प्रमुख ने दावा किया कि बीजेपी भारत के संघीय ढांचे को नष्ट कर देगी और एक निरंकुश सरकार बनाना चाहती है. उन्होंने कहा, “जब मैंने यह कहा तो सभी ने कहा कि यह सच नहीं है. अब उनके (बीजेपी के) घोषणापत्र से आप उनकी नीति देख सकते हैं. एक मछली है जिसका सिर सीएए है, पूंछ एनआरसी है और पेट केंद्रीय नागरिक संहिता है. अल्पसंख्यकों, आदिवासियों, माताओं-बहनों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा. आपको सुबह और रात में क्या खाना है, यह भी वही तय करेंगे.''
ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में लौटी तो कोई चुनाव नहीं होगा. उन्होंने कहा, “अगर यह सरकार सत्ता में लौटती है, तो इस देश में कोई चुनाव नहीं होगा. वे संघीय ढांचे को नष्ट कर देंगे. एक राष्ट्र और एक नेता होगा. एक निरंकुश सरकार बनेगी. ”
ये भी पढ़ें: Narendra Modi Interview: PM नरेंद्र मोदी की किस बात से हिल गया था पूरा सिस्टम? खुद सुनाया रोचक किस्सा