ABP C Voter Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हुई वोटिंग की गिनती कल यानि मंगलवार (04 जून) को होने जा रही है. एग्जिट पोल्स में तो एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाते हुए दिख रहा है लेकिन असली नतीजों का इंतजार सभी को है. इन्हीं एग्जिट पोल के सर्वे में जाति आधारित सर्वे भी किया गया जिसमें पता लगाने की कोशिश की गई कि किस जाति ने किस पार्टी के लिए वोट किया.
पश्चिम बंगाल की अगर बात की जाए तो एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, एससी और एसटी जाति के लोगों ने बड़ा खेला किया है. एससी वोट की बात करें तो सबसे ज्यादा 50 प्रतिशत वोट बीजेपी के खाते में गया है. इसके बाद टीएमसी के खाते में 35 प्रतिशत. वहीं कांग्रेस को एससी वोट सिर्फ 10 प्रतिशत ही मिला है और अन्य के खाते में 5 प्रतिशत गया.
एससी-एसटी समुदाय ने जताया बीजेपी पर भरोसा
इसी तरह एसटी वोट की अगर देखें तो यहां पर बीजेपी और टीएमसी में टक्कर देखने को मिली है. एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल मुताबिक, एसटी समुदाय ने बीजेपी को 40 प्रतिशत वोट किया, जबकि टीएमसी को 39 प्रतिशत वोट दिया. वहीं, इस समुदाय ने कांग्रेस को 15 प्रतिशत वोट दिया तो अन्य के खाते में 6 प्रतिशत वोट पहुंचा.
इन जातियों ने बीजेपी और टीएमसी दोनों को किया वोट
इसके अलावा संथल जाति की बात की जाए तो इस समुदाय ने बीजेपी के लिए 44.3 प्रतिशत वोट किया. टीएमसी के लिए इस समुदाय ने 37.5 प्रतिशत मतदान किया. वहीं, कांग्रेस को संथल जाति के लोगों ने 11.2 प्रतिशत और अन्य के खाते में 7 प्रतिशत वोट गया.
मटुआ समुदाय की ओर देखें तो इसने भी बीजेपी के लिए 44.4 प्रतिशत वोट किया. इसी तरह टीएमसी के लिए इस समुदाय ने 40.5 प्रतिशत वोट किया. वहीं कांग्रेस को इस जाति ने 11.3 प्रतिशत और अन्य के खाते में 3.8 प्रतिशत वोट गया.
पश्चिम बंगाल में मंडल जाति की अगर बात की जाए तो यहां पर बीजेपी और टीएमसी में टक्कर देखने को मिल रही है. इस जाति के लोगों ने बीजेपी के लिए 39.8 प्रतिशत तो टीएमसी के लिए 39 प्रतिशत वोट किया. वहीं कांग्रेस के लिए 13.8 प्रतिशत और अन्य के लिए 7.4 प्रतिशत वोट किया.
जाति BJP INC TMC OTHER
संथल 44.3% 11.2% 37.5% 07%
मटुआ 44.4 % 11.3% 40.5% 3.8%
मंडल 39.8 % 13.8% 39 % 7.4%
SC 50% 10% 35% 05%
ST 40% 15% 39% 06%
डिस्क्लेमर: चुनाव खत्म होन के बाद अब कल वोटों की गिनती होगी. आज के इस एग्जिट पोल में जातियों का मूड बताया गया है. वोटिंग के बाद एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ये सर्वे किया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
ये भी पढ़ें: यूपी में कौन सी जाति ने किसको दिया सबसे ज्यादा वोट? सर्वे में बड़ा खुलासा, ठाकुरों ने कर दिया गेम!