Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोल रहे हैं. एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम को हताश, निराश और हारा हुआ प्रधानमंत्री बताया है. राहुल गांधी ने कहा, ''नरेंद्र मोदी बहकी-बहकी और झूठी बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस सरकार बना रही है.''


राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ''एक हताश, निराश और हारे हुए प्रधानमंत्री की बातें सुनिए; कांग्रेस आपके घर का कमरा छीन लेगी, कांग्रेस आपके गले का मंगलसूत्र छीन लेगी, कांग्रेस आपकी भैंस छीन लेगी. नरेंद्र मोदी ऐसी बहकी और झूठी बातें इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस उनकी 300 में से 150 से ज्यादा सीटें छीन कर सरकार बना रही है. इस डर में मोदी, प्रधानमंत्री की गरिमा भूल झूठ की मशीन बन गए हैं.''


पीएम ने अरबपति मित्रों पर लुटाया पैसा- राहुल


राहुल गांधी ने कहा कि INDIA की सरकार जनता से लेगी नहीं, उन्हें देगी. उतना ही पैसा जितना मोदी ने अपने अरबपति मित्रों पर लुटाया है. हमारी सरकार 'अडानियों' की नहीं 'हिंदुस्तानियों' की होगी. 






प्रज्वल रेवन्ना पर पीएम से पूछा सवाल


इससे पहले राहुल ने प्रज्वल रेवन्ना मामले को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था. उन्होंने पीएम मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. राहुल ने कहा था- कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए अपराध पर भी नरेंद्र मोदी ने हमेशा की तरह शर्मनाक चुप्पी साध ली है. पीएम मोदी को जवाब देना होगा, सब कुछ जान कर भी सिर्फ वोटों के लिए उन्होंने सैकड़ों बेटियों का शोषण करने वाले हैवान का प्रचार क्यों किया? 


कांग्रेस के घोषणा पत्र पर साधा निशाना


बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाए थे. पीएम ने दावा करते हुए कहा था कि अगर वह सत्ता में आई तो वह जनता की संपत्तियों को घुसपैठियों में बांट देगी. उन्होंने अपने बयान में मुस्लिमों का भी जिक्र किया था.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी की तारीफ करते नजर आए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री, बीजेपी ने खड़े किए सवाल