Lok Sabha Elections 2024: नरेंद्र मोदी के मंत्री के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले हैं फकीरेश्वर मठ के यह महंत? जानें, क्या कहा
Lok Sabha Elections 2024: फकीरेश्वर मठ के महंत की यह टिप्पणी तब आई है, जब उन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह धारवाड़ से प्रह्लाद जोशी के खिलाफ चुनावी ताल ठोक सकते हैं.
Who is Jagadguru Fakira Dingaleshwar Mahaswami: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के खिलाफ फकीरेश्वर मठ के एक महंत के चुनाव लड़ने की अटकलें थीं, जिन्हें मंगलवार (26 मार्च, 2024) को खुद उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. फकीरेश्वर मठ के महंत और जगद्गुरु फकीरा दिंगलेश्वर महास्वामी ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है और उन्हें खुद नहीं मालूम कि इस प्रकार के समाचार कौन फैला रहा है.
कर्नाटक के हुब्बली में समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान जगद्गुरु फकीरा दिंगलेश्वर महास्वामी ने बताया, "मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है. पता नहीं कौन इस बात को फैला रहा है. मठ के हम सभी स्वामी मिलेंगे और बैठक करेंगे. वर्तमान की कई सारी समस्याएं हैं, जिन पर हम उस दौरान चर्चा करेंगे. इनमें सामाजिक, धार्मिक और राज्य की समस्याएं हैं, जिन पर विचार किया जाएगा कि आगे क्या करना है." देखिए, वीडियोः
#WATCH | Hubbali: On contesting independently against Union Minister Pralhad Joshi from Dharwad, the pontiff of Fakkireshwar Mutt, Jagadguru Fakira Dingaleshwar Mahaswami says, "I don't know who spread this news. Tomorrow we have a meeting with all spiritual leaders of our mutt… pic.twitter.com/b2yezgOPW9
— ANI (@ANI) March 26, 2024
BJP के प्रह्लाद जोशी हैं केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री
फकीरेश्वर मठ के महंत की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है, जब उन्हें लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह दक्षिण भारतीय राज्य के धारवाड़ इलाके से प्रह्लाद जोशी के खिलाफ चुनावी ताल ठोक सकते हैं, जबकि कर्नाटक के विजयपुरा में 27 नवंबर 1962 को जन्मे प्रह्लाद जोशी मौजूदा समय में धारवाड़ से सांसद हैं. वह इसके साथ केंद्र सरकार में संसदीय मामलों व कोयला और खान मंत्रालय को संभाल रहे हैं.
धारवाड़ सीट पर मजबूत है प्रह्लाद जोशी की पकड़!
प्रह्लाद जोशी साल 2004 से लोकसभा के सांसद हैं. 2004-2009 तक वह धारवाड़ नॉर्थ के एमपी रहे. धारवाड़ संसदीय क्षेत्र के बनने के बाद वह 2009 से अब तक इस सीट का सांसद के नाते बीजेपी की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यही वजह है कि सियासी गलियारों में धारवाड़ सीट पर उनकी पकड़ को मजबूत माना जाता है.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने जारी की एक और लिस्ट, जानें किसका कटा टिकट और किसे मिला मौका