Prashant Kishor On Bihar Elections: देश के मशहूर राजनीतिक विश्लेषक और जन सुराज आंदोलन के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर के बयान इस लोकसभा चुनाव में सुर्खियों में रहे. उनकी चुनावी भविष्यवाणी ने भी खूब चर्चा बटोरी. पिछले दिनों पीके ने कहा था कि नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. 1 जून को जो एग्जिट पोल के नतीजे आए, वो प्रशांत किशोर की कथनी को सही बता रहे हैं.


दरअसल, एग्जिट पोल के नतीजों से पहले उन्होंने कई मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिए, जिसमें उन्होंने प्रिडिक्ट किया था कि बीजेपी 2019 के चुनावी नतीजों को फिर से दोहराएगी और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनने से कोई नहीं रोक सकता. इसी दौरान पीके ने एक बयान ऐसा भी दिया जिस पर लोगों ने इस चुनावी गहमागहमी में कम ध्यान दे पाया.


बिहार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाएगी जन सुराज?


एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया गया था. वो सवाल कुछ इस तरह था कि क्या जन सुराज बिहार विधानसभा चुनाव में हाथ आजमाएगी और अगर ऐसा होता है तो क्या किसी के साथ गठबंधन किया जाएगा.


इसके जवाब में उन्होंने कहा था, “जन सुराज जिस दिन दल बनेगा, वो बिहार की 243 सीटों में से पूरे 243 सीटों पर लड़ेगा. 242 भी नहीं. इस चीज को लोग नोट करके रख लें. किसी भी दल के साथ गठंधन करने का तो सवाल ही पैदा नही होता.”


‘2025 में जन सुराज बनाएगा बिहार में सरकार’


इसी तरह का दावा पीके ने कुछ दिन पहले भी किया था. जब उन्होंने कहा था कि जन सुराज को दल बनाना जनता के हाथ में है, जनता चाहेगी तो दल बनेगा और हमारी कोशिश है कि इसे दल बनाया जाए और 2025 के बिहार विधानसभा में उतरा जाए. हम अगर बिहार विधानसभा के चुनावी मैदान में कूदे तो जन सुराज अपने दम पर सरकार बनाएगा और ये बात मैं लिखकर दे सकता हूं. हम किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर आई प्रशांत किशोर की पहली प्रतिक्रिया, जानें अब क्या बोले