Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 400 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है. इसमें 2 दर्जन से ज्यादा नेता ऐसे हैं, जिन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी बदली है या कुछ समय पहले ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. इसमें कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं. दक्षिण भारतीय राज्यों में ऐसे उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा है, जो कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए और उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट भी मिल गया. यहां हम ऐसे ही उम्मीदवारों के बारे में बता रहे हैं.


हिंदी भाषी राज्यों में बीजेपी पहले ही मजबूत स्थिति में थी, लेकिन यहां भी कुछ दल-बदलू उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. राजस्थान के नागौर से बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को टिकट दिया है, जो 2019 में हनुमान बेनीवाल से हार गई थीं. हालांकि, हनुमान बेनीवाल तब एनडीए गठबंधन में थे और अब विपक्षी दलों के गठबंध का हिस्सा हैं. बांसवाड़ा से भी पार्टी ने पूर्व कांग्रेस नेता महेंद्रजीत सिंह मालवीय को टिकट दिया है. 


यूपी-एमपी में भी कई चेहरे

उत्तर प्रदेश में वरुण गांधी की जगह पीलीभीत से टिकट हासिल करने वाले जितिन प्रसाद 2021 में कांग्रेस से बीजेपी में आए थे. अंबेडकर नगर विधायक रितेश पांडे 2019 में बीएसपी के टिकट पर जीते थे. अब वह बीजेपी उम्मीदवार हैं. जौनपुर में पूर्व कांग्रेसी कृपाशंकर सिंह बीजेपी प्रत्याशी हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना से उम्मीदवार हैं. केरल में कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी पथनाथिट्टा से बीजेपी उम्मीदवार हैं. छत्तीसगढ़ में पूर्व कांग्रेसी चिंतामणि महाराज को सरगुजा से टिकट मिला है.


स्टार पावर पर भी दांव

बीजेपी ने कई नए चेहरों को भी पार्टी में शामिल कर टिकट दिया है. इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सबसे बड़ा नाम हैं. कंगना को हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया गया है. धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. राजस्थान की चूरू सीट से बीजेपी ने पैरालिंपिक एथलीट और विश्व चैंपियन देवेंद्र झाझरिया को टिकट दिया है.


दक्षिण भारतीय राज्यों में दल बदलुओं की भरमार

तेलंगाना में बीजेपी ने गोदम नागेश को आदिलाबाद, ए सीताराम नाईक को महबूबाबाद, सैदा रेड्डी को नलगोंडा, बीबी पाटिल को जहीराबाद, नागरकुरनूल से पी भरत, अरूरी रमेश को वारंगल से टिकट दिया है. ये सभी नेता बीआरएस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. टीआरएस से बीजेपी में आए डीके अरुण को महबूबनगर, इटेला राजेंद्र को मल्काजगिरी और बूरा एन गौड़ को भोंगीर से टिकट मिला है. पेदापल्ले से बीजेपी उम्मीदवार गोमासा श्रीनिवास और चेलवेला से बीजेपी प्रत्याशी विश्वेश्वर रेड्डी कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए हैं. 


आंध्र प्रदेश में इन नए चेहरों को टिकट

आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने पूर्व कांग्रेसी किरण कुमार रेड्डी को राजमपेट से टिकट दिया है. वाईएसआर कांग्रेस से बीजेपी में आई कोथापल्ली गीता अरकू सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. टीडीपी से बीजेपी में आए सीएम रमेश को अनाकपल्ले से टिकट मिला है. तिरुपति से बीजेपी उम्मीदवार वारा प्रसाद राव पहले वाईएसआर कांग्रेस में थे. हरियाणा में पूर्व कांग्रेसी नवीन जिंदल को कुरुक्षेत्र से टिकट मिला है. सिरसा से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. हिसार से बीजेपी ने रंजीत सिंह चौटाला को उम्मीदवार बनाया है, जो टिकट मिलने से कुछ घंटे पहले ही पार्टी में शामिल हुए. झारखंड में जेएमएम से बीजेपी में आई सीता सोरेन को दुमका और कांग्रेस से बीजेपी में आई गीता को सिंहभूम से टिकट मिला है.

यह भी पढ़ेंः बीजेपी के 'परिवार' में चढ़ी वंशवाद की हैरान कर देने वाली बेल, पूर्व प्रधानमंत्रियों के रिश्तेदारों की भरमार