Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में आज यानी 25 मई के दिन छठे चरण के लिए वोटिंग होने जा रही है. वोटिंग ठीक से पहले राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने अपना फाइनल प्रिडिक्शन जारी किया है. इस चुनाव को लेकर इसे अपना अपना अंतिम आंकलन बताते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया है. 


इस वीडियो में उन्होंने बताया है कि उन अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा और विपक्षी INDIA गठबंधन को कितनी सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया है कि इस बार किसकी सरकार बनने जा रही है. 


बीजेपी को मिलेगी इतनी सीटें


लोकसभा चुनाव में अपना आखिरी आंकलन करते हुए योगेंद्र यादव ने बताया कि इस बार बीजेपी 240 से 260 सीट सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. जबकि भाजपा के सहयोगी दलों को चुनावों में 35 से 45 सीटें हासिल कर सकते हैं.. 


कांग्रेस को लेकर किया ये दावा


योगेंद्र यादव ने इस वीडियो में दावा किया कि चुनावों में कांग्रेस 85 से 100 के बीच सीट जीत सकती है. जबकि गठबंधन के अन्य दल 120 से 135 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं. 


बीजेपी नहीं पार कर पाएगी 300 का आंकड़ा 


योगेंद्र यादव ने कहा, 'इस बार बीजेपी  272 सीटों से भी नीचे आ सकती है. इसके अलावा बीजेपी   250 से भी कम सीट पर सिमट सकती है. बीजेपी का इस बार 400 पार का नारा हवा-हवाई साबित हुआ है. इस चुनाव में बीजेपी 300 सीट भी नहीं जीत रही है.  INDIA गठबंधन को लेकर योगेंद्र यादव ने कहा, लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन को 205 से लेकर 235 सीट मिल सकती है. 


उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हो सकता है नुकसान


योगेंद्र यादव के अनुसार, बीजेपी को इस बार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 10 सीटों का नुकसान हो रहा है। अगर आने वाले चरण में इंडिया गठबंधन कुछ कमाल करती है तो वो NDA से भी आगे निकल सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: Bangladesh MP Murder: हनी ट्रैप में फंसे बांग्लादेशी सांसद ‘अनार’ के कसाई ने किए टुकड़े, थैलियों में भर शव को लगाया ठिकाने; CID ने खोला पूरा केस