Richest Minister In Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन चुके हैं. इस बीच देश के सबसे अमीर मंत्री और टीडीपी सांसद डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने भी शपथ ग्रहण किया. लोकसभा चुनाव में उतरने के पहले सभी को अपनी-अपनी संपत्ति की जानकारी चुनाव आयोग को देनी होती है. इससे हम ये भी जान सकते हैं कि कौन सा उम्मीदवार कितना धनी है और उसके पास कितनी संपत्ति है. 


आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रत्याशी डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर ने बताया कि उनके पास 5,785.28 करोड़ रुपये की संपत्ति है. जी हां! डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर चुनाव में उतरने वाले उम्मीदवारों में सबसे धनी प्रत्याशी हैं. विभिन्न व्यवसायों  में सफलता मिलने के बाद साल 2022-23 में उनकी आय 3,68,840 रुपये रही. वहीं उनकी पत्नी की बात करें तो कोनेरू श्रीरत्ना ने इन्हीं सालों में 1,47,680 रुपये कमाए.


कुछ इतनी है चल-अचल संपत्ति 


डॉ. पेम्मासानी चंद्रशेखर की चल संपत्ति की बात करें तो उनके पास अन्य निवेशों सहित 2,316 करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी कोनेरू श्रीरत्ना के पास 2,289 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है. वहीं उनकी अचल संपत्ति की बात करें तो डॉ. चंद्रशेखर के पास  72,00,24,245 रुपये और श्रीरत्न के पास 34,82,22,507 रुपये हैं. 


देनदारी का भी है बोझ


हालांकि, दोनों के ही ऊपर देनदारियों का भी बोझ है, जिसमें चंद्रशेखर पर 519 करोड़ रुपये है और उनकी पत्नी पर भी इतने ही रुपये बाकी है. दोनों के पास 101 कंपनियों के शेयर्स हैं.


अमेरिका में इतनी है कर्जा


पीटीआई के मुताबिक दोनों पर लाइन ऑफ क्रेडिट के रूप में US में जेपी मॉर्गन चेस बैंक का 1,138 करोड़ रुपये का कर्जा है. 


पेंसिलवेनिया से ली एमडी की डिग्री


वहीं डॉ. चंद्रशेखर के शिक्षा की बात की जाए तो अमेरिका के गीसिंजर मेडिकल सेंटर से 2005 में एमडी की डिग्री ली. उनके पास डॉ. एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज की एमबीबीएस की भी डिग्री भी है. अपराध मामलों की बात करें तो उनके ऊपर अभी तक कोई भी आपराधिक मामला लंबित नहीं हुआ है. 


आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव 13 मई को राज्य के विधानसभा चुनावों के साथ हुए. आम चुनाव में उनका मुकाबला सत्तारूढ़ पार्टी के के वेंकट रोसैया के साथ रहा. जहां से उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की.


यह भी पढ़ें- Narendra Modi Oath Taking Ceremony: मोदी 3.0 की कैबिनेट में नहीं होगा 'जाति' पर जोर! सहयोगी दलों से जमेगा 'फ्लोर', जानें कौन से चेहरे आ सकते हैं नजर