Lok Sabha Elections 2024: शायद कॉन्फिडेंस के लिए ऐसा बोलते हैं…, इंडिया गठबंधन के 300 सीटों के दावों पर चेतन भगत ने ये क्या कह डाला
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जाने-माने लेखक चेतन भगत ने भी कह दिया है कि इस मोदी लहर बरकरार है. वहीं उन्होंने INDIA गठबंधन के 300 सीटों के दावे को भी झुठला दिया.

Chetan Bhahgat On Exit Polls: लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण के चुनाव पूरे हो चुके हैं. 4 जून को परिणाम भी सबके सामने होंगे, लेकिन इन सब के पहले एग्जिट पोल क्या कहते हैं इसको लेकर लगातार विश्लेषकों की भविष्यवाणी सामने आ रही है. वहीं चुनाव को लेकर जाने-माने लेखक चेतन भगत ने भी कह दिया है कि इस बार मोदी ही सरकार आने वाली है.
चेतन भगत ने कहा देश में मोदी लहर बरकरार है. बिहार में नीतीश कुमार का एनडीए की ओर स्विच करना इंडिया अलायंस को बहुत भारी पड़ा है. पश्चिम बंगाल में भी इंडिया गठबंधन और टीएमसी को लेकर उनका कहना है कि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर भाजपा के पास 300 सीटें तो सुरक्षित है ही.
इंडिया गठबंधन की 300 सीटें नहीं आ सकती
इंडिया गठबंधन के 300 सीट के दावे को लेकर चेतन भगत ने कहा कि पिछली बार मोदी लहर के मुकाबले अगर इस बार थोड़ी लहर कम भी हो जाती है तो वोट शेयर पिछली बार के मुकाबले ज्यादा कम नहीं हो सकते. इसलिए इंडिया गठबंधन की 300 सीटें आना नामुमकिन है. 300 सीटों की बात पर उन्होंने कहा कि यह इंडिया अलायंस का अति आत्मविश्वास है. शायद कॉन्फिडेंस बरकरार रखने के लिए इंडिया गठबंधन के लोग बोल रहे हैं कि उनकी 300 सीटें आएंगी.
इस बार बढ़ी है कांग्रेस की सीटें
वहीं कांग्रेस की सीटों को लेकर चेतन भगत का कहना है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार कुछ सीटें बढ़ी हैं. उन्होंने कहा, जो लोग कह रहे थे कि कांग्रेस मुक्त भारत हो जाएगा, वह यहां नहीं देखने को मिल रहा है. हालांकि, कांग्रेस के वोट शेयर को लेकर चेतन भगत ने कहा कि उनका वोट शेयर दो-तीन फीसदी बढ़ा है. सिर्फ कांग्रेस का ही नहीं भाजपा का भी वोट शेयर बढ़ा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
