एक्सप्लोरर

2000 से 2019: जानिए, बीते 5 लोकसभा चुनावों के दौरान CEC सहित कितने चुनाव आयुक्त आयोग में थे

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयुक्त अरुण गोयल का इस्तीफा चर्चा का केंद्र बना हुआ है. ऐसे में चुनाव आयोग की पूरी जिम्मेदारी मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के ऊपर है.

Arun Goel Resign: देश लोकसभा चुनाव 2024 की दहलीज पर खड़ा है, वहीं चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने शनिवार (09 मार्च) को इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया. इससे पहले चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय का भी कार्यकाल खत्म हो गया था. अब इलेक्शन कमीशन के पैनल में सिर्फ मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ही बचे हैं. दरअसल, कमीशन पैनल में सीईसी समेत तीन आयुक्त होते हैं और अरुण गोयल के इस्तीफे और अनूप पांडेय के रिटायरमेंट के बाद अब पूरी जिम्मेदारी राजीव कुमार के कंधों पर है.

बाकी बचे दो पदों को कब भरा जाएगा, इसकी कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति अब हाल ही में पारित नए कानून के मुताबिक होगी. जिसका चयन प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और एक केंद्रीय मंत्री की समिति मिलकर तय करेगी. इससे पहले इन पदों की नियुक्ति सरकार सीधे तौर पर अपने विवेक के मुताबिक करती थी.

पिछले पांच लोकसभा चुनावों के दौरान सीईसी और चुनाव आयुक्त

इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के मुताबिक, साल 2000 से लेकर 2019 तक की बात की जाए तो इस दौरान 13 मुख्य चुनाव आयुक्त और एक चुनाव आयुक्त रहे हैं. 30 सितंबर 1999 के बाद से इलेक्शन कमिश्नर का पद 22 अक्टूबर 2018 तक खाली रहा. 23 अक्टूबर 2018 को अशोक लावसा ने बतौर चुनाव आयुक्त ज्वाइन किया. 

2000 से लेकर 2019 तक कौन-कौन रहे मुख्य चुनाव आयुक्त

1. डॉ. एमएस गिल

साल 1999 में जब लोकसभा चुनाव हुआ था तो उस समय मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एमएस गिल थे. उन्हें 12 दिसंबर 1996 को सीईसी बनाया गया था और 13 जून 2001 तक वो इस पद पर रहे.

2. जेएम लिंगडोह

इसके बाद 14 जून 2001 को जेएम लिंगडोह ने इस पद को संभाला और वो 7 फरवरी 2004 तक सीईसी रहे.

3. टीएस कृष्णमूर्ति

8 फरवरी 2004 को सरकार ने टीएस कृष्णमूर्ति को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया और वो 15 मई 2005 तक इस पद पर रहे. साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव टीएस कृष्णमूर्ति की देखरेख में कराए गए थे.

4. बीबी टंडन

टीएस कृष्णमूर्ति के बाद 16 मई 2005 को बीबी टंडन को इस पद की जिम्मेदारी दी गई. वो 29 जून 2006 तक सीईसी रहे.

5. एन गोपालस्वामी

इसके बाद 30 जून 2006 को एन गोपालस्वामी चीफ इलेक्शन कमिश्नर बनाए गए, जो 20 अप्रैल 2009 तक इस पद पर रहे. साल 2009 में लोकसभा चुनाव इन्ही की देखरेख में हुए.

6. नवीन बी चावला

एन गोपालस्वामी के बाद नवीन बी चावला को ये जिम्मेदारी दी गई. वो 21 अप्रैल 2009 से 29 जुलाई 2010 तक इस पद पर रहे.

7. डॉ. एसवाई कुरैशी

इसके बाद डॉ. एसवाई कुरैशी को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. उन्होंने 30 जुलाई 2010 से 10 जून 2012 तक इस पद को संभाला.

8. वीएस संपत

एसवाई कुरैशी के बाद ये पद वीएस संपत के पास रहा, जिन्होंने 11 जून 2012 से 15 जनवरी 2015 तक इस पद को संभाला. साल 2014 का लोकसभा चुनाव वीएस संपत की निगरानी में कराया गया था.

9. एचएस ब्रह्मा

वीएस संपत के बाद एचएस ब्रह्मा को 16 जनवरी 2015 को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया. वो 18 अप्रैल 2015 तक इस पद पर रहे.

10. डॉ. नासिम जैदी

एसएच ब्रह्मा के 4 महीने कार्यकाल के बाद डॉ. नासिम जैदी को 19 अप्रैल 2015 को ये जिम्मदारी दी गई, जिन्होंने 05 जुलाई 2017 तक इसे निभाया.

11. एके जोति

6 जुलाई 2017 को एके जोति को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया जो 22 जनवरी 2018 तक इस पद पर रहे.

12. ओपी रावत

इसके बाद 23 जनवरी 2018 से 01 दिसंबर 2018 तक ओपी रावत मुख्य चुनाव आयुक्त रहे.

13. सुनील अरोड़ा

02 दिसंबर 2018 से 12 अप्रैल 2021 तक सुनील अरोड़ा चीफ इलेक्शन कमिश्नर रहे. इन्हीं की निगरानी में 2019 का लोकसभा चुनाव भी हुआ.

अरुण गोयल ने चुनाव आयुक्त के पद से क्यों दिया इस्तीफा?

एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि अरुण गोयल ने व्यक्तिगत कारणों की वजह से ये इस्तीफा दिया है. रिपोर्ट में इस बात का भी दावा किया गया कि सरकार ने उन्हें पद छोड़ने से रोकने की कोशिश भी की. पहले जानकारी सामने आई थी कि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधित चिंताओं की वजह से इस्तीफा दिया जिसे अधिकारियों ने खारिज करते हुए कहा कि वो बिल्कुल स्वस्थ हैं. चुनाव आयोग के सूत्रों ने कहा कि सीईसी राजीव कुमार और अरुण गोयल के बीच फाइल को लेकर मतभेद हैं.

ये भी पढ़ें: Arun Goyal Resignation: 2027 तक था कार्यकाल पर चुनाव से पहले अरुण गोयल का इस्तीफा, बोली कांग्रेस- मोदी सरकार दे जवाब

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी, एनडीए के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा; टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड?
बिहार चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी, एनडीए के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा; टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड?
होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, ट्रैक से शेयर की कूल फोटोज
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, शेयर की कूल फोटोज
IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार संग पहुंचे मालदीव, हॉलिडे की तस्वीरें वायरल
IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार संग पहुंचे मालदीव, हॉलिडे की तस्वीरें वायरल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Holi Celebrations with Manoj Tiwari: होली के रंग, मनोज तिवारी के संग! | Chitra Tripathi | ABP NewsAsaduddin Owaisi के बयान पर BJP का पलटवार, 'हमारी हर स्कीम सभी के लिए'Punjab के Ludhiana में जिस मस्जिद के पास बवाल हुआ उसके मौलवी ने चौंकाने वाला दावा कियाTop News: राजस्थान के झुंझुनूं में बदमाशों ने ATM से की 10 लाख रुपये की लूट, CCTV में कैद हुई वारदात

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी, एनडीए के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा; टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड?
बिहार चुनाव पर बड़ी भविष्यवाणी, एनडीए के 200 से ज्यादा सीट जीतने का दावा; टूटेगा 2010 का रिकॉर्ड?
होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
होली के दिन तेज प्रताप यादव हुए 'टाइट', बिना हेलमेट CM आवास से गुजरे, पूछा- 'कहां हैं पलटू चाचा'
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, ट्रैक से शेयर की कूल फोटोज
शोभिता धुलिपाला और नागा चैतन्य ने उठाया रेसिंग का मजा, शेयर की कूल फोटोज
IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार संग पहुंचे मालदीव, हॉलिडे की तस्वीरें वायरल
IPL 2025 से पहले रोहित शर्मा अपने परिवार संग पहुंचे मालदीव, हॉलिडे की तस्वीरें वायरल
ज्यादा चाय पीने से आपके शरीर में क्या होता है? आज जान लीजिए इसका जवाब
ज्यादा चाय पीने से आपके शरीर में क्या होता है? आज जान लीजिए इसका जवाब
Columbia Space Shuttle: सुनीता विलियम्स की वापसी में NASA नहीं दोहराना चाहता कोलंबिया स्पेस क्राफ्ट जैसी गलती, क्या हुआ था इस अंतरिक्ष यान के साथ?
सुनीता विलियम्स की वापसी में NASA नहीं दोहराना चाहता कोलंबिया स्पेस क्राफ्ट जैसी गलती, क्या हुआ था इस अंतरिक्ष यान के साथ?
शरीर में दिख रहे हैं ये चार संकेत तो समझ लीजिए हो गया है ओरल कैंसर, ऐसे चलेगा पता
शरीर में दिख रहे हैं ये चार संकेत तो समझ लीजिए हो गया है ओरल कैंसर, ऐसे चलेगा पता
Taj Mahal With Black Cloth: काले कपड़े से क्यों ढकना पड़ा था ताजमहल, किसके डर से किया गया था ऐसा?
काले कपड़े से क्यों ढकना पड़ा था ताजमहल, किसके डर से किया गया था ऐसा?
Embed widget