Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस? सिद्धारमैया का दावा- कांग्रेस विधायकों को दिया गया 50 करोड़ रुपये का ऑफर
Karnataka Politics: एक तरफ जहां कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ऑपरेशन लोटस के एक्टिवेट होने का दावा किया है तो वहीं बीजेपी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
Operation Lotus: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राज्य में ऑपरेशन लोटस एक्टिवेट करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने पार्टी बदलने के लिए कांग्रेस विधायकों को 50 करोड़ रुपये का ऑफर दिया.
इंडिया टुडे के साथ हुई बातचीत के दौरान सीएम सिद्धारमैया पूछा गया कि बीजेपी आरोप लगा रही है कि अगर कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में लोकसभा चुनाव हार जाती है तो उनके नेतृत्व वाली राज्य सरकार भी गिर जाएगी. इसके जवाब में उन्होंने कहा, “वो लोग तो पिछले एक साल से हमारी सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. उन लोगों ने तो हमारे विधायकों को 50 करोड़ रुपये का ऑफर भी दिया था. उन लोगों ने कोशिश तो की लेकिन सफल नहीं हो पाए.”
क्या लोकसभा चुनाव के बाद कर्नाटक सरकार गिर जाएगी?
कांग्रेस के कद्दावर नेता ने कहा, “ये संभव नहीं है. हमारे विधायक हमारा साथ नहीं छोड़ेंगे. एक भी विधायक पार्टी नहीं छोड़ेगा.” इसके साथ सिद्धारमैया आश्वस्त दिखे कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस पूरे 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी.
ऑपरेशन लोटस पर बीजेपी ने क्या कहा?
सिद्धारमैया के आरोपों पर बीजेपी सांसद एस प्रकाश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह केवल समाज के एक वर्ग की सहानुभूति जीतने के लिए बार-बार ऐसे आरोप लगा रहे हैं, जो उनका समर्थन कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि प्रमुख मुद्दों और कर्नाटक में सिद्धारमैया की कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, मुख्यमंत्री फर्जी आरोप लगा रहे हैं.
बीजेपी सांसद ने कहा, “लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में 28 सीटें जीतने पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, सिद्धारमैया केवल चुनाव के बाद अपने पैर जमाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: अमित शाह के मनाने से भी नहीं माना ये बागी! भर दिया नामांकन, अब बिगाड़ेगा BJP का खेला!