Manipur Polling Booth Firing: मणिपुर में मतदान के बीच फायरिंग, दहला पोलिंग बूथ, EVM में तोड़फोड़!
Manipur Polling Booth Firing: मणिपुर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच हिंसा की कई खबरें आईं. हालांकि, चुनाव आयोग की ओर से दावा किया गया कि वहां पर शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग हुई है.
![Manipur Polling Booth Firing: मणिपुर में मतदान के बीच फायरिंग, दहला पोलिंग बूथ, EVM में तोड़फोड़! Lok Sabha Elections Phase 1 Voting Manipur Violence as angry people destroyed EVM at polling station in Imphal West Watch Video Manipur Polling Booth Firing: मणिपुर में मतदान के बीच फायरिंग, दहला पोलिंग बूथ, EVM में तोड़फोड़!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/19/d3cef9c74e5f7565d933949bbeac08d817135227065831004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Polling Booth Firing: नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर स्थित मोइरांग में शुक्रवार (19 अप्रैल, 2024) को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच बवाल हुआ. मोइरांग विधानसभा क्षेत्र के थमनपोकपी में एक मतदान केंद्र के पास गोलीबारी की घटना सामने आई.
ऐसा बताया गया कि गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. गोलियों की आवाज सुन मतदाता भाग गए. हालांकि, राहत की बात यह है कि इस गोलीबारी में किसी को चोट नहीं आई. घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें मतदाता भागते हुए नजर आए.
इंफाल पूर्व के मतदान केंद्र पर घुसपैठ का प्रयास!
इंफाल पूर्व के खोंगमान में इससे पहले एक मतदान केंद्र में घुसपैठ की कोशिश की गई थी. सूत्रों ने बताया कि हथियार बंद बदमाश पोलिंग बूथ में घुस आए थे और उन्होंने ईवीएम को तोड़ दिया था. यही नहीं, उनके हमले में तीन लोग भी घायल हो गए थे.
VIDEO | Lok Sabha Elections Phase 1: Violence reported at Iroisemba polling station in Imphal West, Manipur; EVMs destroyed. More details are awaited.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024
— Press Trust of India (@PTI_News) April 19, 2024
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/GA7FEHmTPJ
EVM में तोड़फोड़
घटना के वक्त पुलिस अधिकारी और राजनीतिक दलों के एजेंट भी मौजूद थे. हथियार बंद अराजक तत्व पोलिंग बूथ पर फर्जी वोट डालने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान उन्होंने ईवीएम में तोड़फोड़ की.
#WATCH | Manipur | There was firing and clash by unidentified miscreants at a polling booth in Moirangkampu Sajeb Awang Leikai of Imphal during voting in Lok Sabha elections today; 1 civilian was injured in the incident pic.twitter.com/m2sUyTfQC4
— ANI (@ANI) April 19, 2024
पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पोलिंग बूथ पर हुई हिंसा की घटना को देखते हुए मौके पर भारी सुरक्षा बल की तैनाती की गई है, जबकि मणिपुर की दो लोकसभा सीटों (इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर) पर शुक्रवार को मतदान शाम छह बजे तक चलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)