Lok Sabha Election Results: लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार (4 जून) सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है. इस बीच बीजेपी को राजस्थान और उत्तर प्रदेश में झटका लगता हुआ नजर आ रहा है. राजस्थान को बीजेपी के गढ़ के तौर पर जाना जाता है, जहां 2019 लोकसभा चुनाव में उसे सभी सीटों पर जीत मिली थी. हालांकि, चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक, राजस्थान में कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी अभी 9 सीटों पर ही आगे है.
इसी तरह से उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी बीजेपी को टक्कर देते हुए नजर आ रही है. समाजवादी पार्टी यूपी में 80 में से 26 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि बीजेपी अभी 22 सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि यूपी में पिछली बार सपा को महज 5 सीटें ही मिली थी. ऐसे में अभी समाजवादी पार्टी पिछले चुनावी नतीजों के मुकाबले 5 गुना ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. इसे बीजेपी के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.
राजस्थान में पिछले दो चुनाव कैसे रहे?
राजस्थान में 29 स्थानों पर मतगणना करवाने के लिए 13 हजार से अधिक कर्मचारी लगाए गए हैं. राज्य की श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, नागौर, बाड़मेर, जोधपुर, जालौर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, कोटा, टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, उदयपुर, राजसमंद तथा झालावाड़-बारां सीट के नतीजे घोषित किए जाएंगे. राजस्थान में 2019 में बीजेपी को 25 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 2014 में उसे 24 सीटों पर जीत मिली थी.
वहीं, उत्तर प्रदेश समेत देशभर की 543 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी ने पिछले चुनाव में अकेले 303 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी को यूपी में 62 सीटें मिली थीं. मगर इस बार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मिलकर चुनाव लड़ा है. इस वजह से यूपी में चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव की सबसे चौंकाने वाली खबर, पीएम मोदी वाराणसी सीट से पीछे