Lok Sabha Elections Result 2024: नहीं सच हुआ 400 पार का दावा, लेकिन NDA बहुमत के पार, जानें क्या है इसपर हिमंत बिस्व सरमा का पहला रिएक्शन
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव में NDA की जीत पर बीजेपी नेता लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने बीजेपी गठबंधन की जीत पर जनता का आभार जताया.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी को 400 पार सीटें नहीं मिल पाई हैं, लेकिन NDA गठबंधन को बहुमत से अधिक सीटें मिल गई हैं. इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने NDA गठबंधन की जीत पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंंने कहा कि हमारे लिए तीसरी बार सरकार में आना बहुत बड़ी बात है.
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''आज हमें 240 सीट मिली और हमारे निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस को सिर्फ 98 सीटें मिली हैं. कांग्रेस और बीजेपी के बीच 142 सीटों का अंतर है. यह बहुत बड़ी जीत है, जिसे पहली बार जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हासिल की है. इसिलए हमें इसका जश्न मनाना चाहिए. हमारे लिए तीसरी बार सरकार में आना बड़ी बात है.''
हिमंत बिस्व सरमा ने जनता का जताया आभार
इसी के साथ ही सीएम सरमा ने असम की जनता का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, ''मैं असम की जनता को नमन करता हूं, जिन्होंने असम में बीजेपी और हमारे मूल्यवान एनडीए सहयोगियों को राज्य में 14 में से 11 सीटों पर भारी बहुमत से जीत दिलाई है. एनडीए ने अपना कुल वोट शेयर भी बेहतर करके लगभग 46 फीसदी कर लिया है, जो 2019 के लोकसभा में हमें मिले 39 फीसदी वोट शेयर और 2021 के विधानसभा चुनावों में 44 फीसदी से बहुत ज्यादा है.''
ধন্যবাদ অসম 🙏
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) June 4, 2024
I bow down to the people of Assam for blessing @BJP4Assam and our valued NDA partners with a massive mandate of 11 out of 14 seats in the state. The NDA has also bettered its overall vote share to nearly 46%, a huge jump from the 39% vote share we secured in the…
NDA की जीत पर क्या बोले सीएम सरमा
सीएम सरमा ने आगे कहा कि राज्य में 40 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी होने के बावजूद हमने यह हासिल किया है. इसका मतलब है कि एनडीए को 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 90 से ज्यादा सीटों पर बढ़त मिली है, जो 2021 के विधानसभा चुनावों में हमारे प्रदर्शन से काफी बेहतर परिणाम है. स्पष्ट रूप से आज के नतीजे असम में पिछले 3 वर्षों में हुए समग्र परिवर्तन के लिए वोट हैं. प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हम असम को देश के शीर्ष राज्यों में स्थापित करने के अपने वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.