Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों पर की मतगणना आज सुबह (4 जून) से शुरू हो गई है. इन 543 सीटों पर एनडीए, इंडिया अलायंस के बीच मुकाबला है. चुनाव के दौरान दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस बीच पहला रुझान भी आ गया है.
दरअसल, पहले रुझान के मुताबिक एनडीए को – सीटों पर बढ़त मिली हुई है. जबकि इंडिया अलायंस इतनी सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं अन्य के खाते में – सीटें जाती दिख रही है.
लोकसभा सीटें | 543 |
NDA | 37 |
INDIA Alliance | 50 |
Other | 0 |
कब सामने आएंगे फाइनल नतीजे
रुझानों की बात करें तो सुबह 8:00 के बाद से 12:00 तक जनता रुझानों को देख पाएगी. वहीं करीब 2:00 बजे के बाद से ही नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के वीवीपीएटी से मिलान, वीवीपीएटी पर्ची काउंटिंग और पोस्टल बैलट जोड़ने के बाद अंत में जो फाइनल रिजल्ट होगा वह करीब शाम के 6:00 तक घोषित होने की संभावना है.
एग्जिट पोल और सट्टा बाजारों की भविष्यवाणी
लोकसभा चुनाव 2024 मैं कई बड़े नेताओं की किस्मत दाव पर लगी हुई है. तमाम एग्जिट पोल ने बताया की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. एक एग्जिट पोल में तो यह भी कहा गया कि एनडीए 371 से लेकर 401 सीटें भी जीत सकती है. वही इंडिया गठबंधन को 145 सीटें मिलने की बात कही गई. वहीं अन्य दलों को 30 से 32 सीटें मिलने की बात कही गई. बड़े-बड़े राजनीतिक रणनीतिकारों का भी यही मानना था. यही नहीं देश के बड़े-बड़े सट्टा बाजरो ने भी एनडीए की जीत की भविष्यवाणी की हुई थी. किस राज्य में किस नेता की जीत होगी, किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेगी इसको लेकर भी सट्टा बाजार बड़ा एक्टिव नजर आया.
बता दें कि केंद्र में मोदी सरकार अपना दो कार्यकाल पूरा कर चुकी है और अगर इस बार भी NDA की सरकार बनती है तो पीएम मोदी बतौर प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बराबरी कर लेंगे.