(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: 'हमें भारत पर भरोसा है', वोलोदिमिर जेलेंस्की ने की पीएम मोदी से बात, यूक्रेन आने का भी दिया न्यौता
Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के नतीजों के ऐलान के बाद अब नई सरकार के गठन की तैयारी हो रही है. एनडीए और इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रेशर पॉलिटिक्स भी खूब हो रही है.
LIVE
Background
Lok Sabha Election Results 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान होने के साथ ही इस बात की पुष्टि हो गई कि एनडीए को लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 294 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है. हालांकि, वह लगातार तीसरी बार अपने दम पर बहुमत हासिल करने में असफल हुई है. वहीं, कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 232 सीटें आई हैं.
वहीं, एनडीए की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनियाभर से बधाई संदेश भी मिलना शुरू हो गए हैं. बुधवार (5 जून) को हुई एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनाव गया है. इस तरह अब सरकार गठन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. चर्चाएं चल रही थीं कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार पलटी मारकर इंडिया गठबंधन के साथ जा सकते हैं. मगर ऐसा नहीं हुआ है और एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है.
उधर विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) ने कहा कि वह बीजेपी सरकार से मुक्ति की लोगों की इच्छा पूरी करने के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे. चुनाव परिणामों में बीजेपी नीत राजग को स्पष्ट बहुमत मिलने के एक दिन बाद, सत्तारूढ़ और विपक्षी गठबंधनों ने शाम को क्रमश: प्रधानमंत्री आवास और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बैठकें कीं. बैठकों के दौर में दबाव की राजनीति भी देखने को मिली है.
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बताया कि एनडीए सांसद नरेंद्र मोदी को औपचारिक रूप से अपना नेता चुनने के लिए सात जून को भी बैठक करने वाले हैं. इसके बाद ही गठबंधन के नेता राष्ट्रपति के पास जाकर उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंपेंगे. कहा जा रहा है कि नए प्रधानमंत्री का शपथ ग्रहण इस सप्ताह के आखिर में हो सकता है. फिलहाल एनडीए इंडिया गठबंधन को अनिश्चिता का माहौल बनाने नहीं देना चाह रही है.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की पीएम मोदी से बात, जानिए क्या कहा?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, "मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और उन्हें चुनाव में जीत की बधाई दी. मैंने उन्हें सरकार के शीघ्र गठन और भारतीय लोगों के लाभ के लिए निरंतर उत्पादक कार्य की कामना की. हमने आगामी वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन पर चर्चा की. हम उच्चतम स्तर पर भारत की भागीदारी पर भरोसा करते हैं. मैंने प्रधानमंत्री मोदी को सुविधाजनक समय पर यूक्रेन आने का निमंत्रण भी दिया."
Lok Sabha Election Results 2024 Live: कल सेंट्रल हॉल में संसदीय दल को करेंगे संबोधित, नई सरकार बनाने का होगा दावा पेश
कल सुबह 11 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक होनी है. ये बैठक सेंट्रल हॉल में होगी. जहां एनडीए के सभी घटक दलों के अध्यक्ष, एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, एनडीए के सभी सांसद मौजूद रहेंगे. संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसदीय दल की तरफ से बधाई दी जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत होगा . इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल को संबोधित भी करेंगे. संसदीय दल की बैठक के बाद एनडीए का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करने जाएगा. नई सरकार बनाने का दावा पेश करेगा.
Lok Sabha Election Results 2024 Live: 'पिछले दरवाजे से झांकने वाले कभी सफल नहीं होंगे', बोले विजय कुमार सिन्हा
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा बिहार में अग्रणी भूमिका में रहे हैं. वे एनडीए का हिस्सा थे, हैं और रहेंगे. जनादेश एनडीए के पक्ष में मिला है, इसलिए जो लोग पिछले दरवाजे से झांकते रहेंगे, वे सफल नहीं होंगे, उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे."
Lok Sabha Election Results Updates: क्या इंडिया गठबंधन से हुई चिराग पासवान की बात?
क्या इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान से संपर्क किया है. इस सवाल के जवाब में चिराग ने कहा, "विपक्ष अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का असफल प्रयास जरूर कर सकता है. शायद वे ऐसी कोशिशें कर रहे हैं. उनके लिए नीति और विचारधारा कोई मायने नहीं रखती. जब बात अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की आती है तो वे जनादेश का अपमान करने से भी नहीं चूकते. जनादेश पूरी तरह से एनडीए के लिए है. यह जनादेश मेरे पीएम को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए है. इसलिए कोई भी सहयोगी इस जनादेश का अपमान नहीं करेगा. हम मजबूती से प्रधानमंत्री के साथ हैं.जल्द ही सरकार बनेगी और 5 साल तक मजबूती से चलेगी."
Lok Sabha Election Results 2024: क्या कैबिनेट में 2-3 बर्थ मांग रही एलजेपी, क्या बोले चिराग पासवान?
मीडिया में चर्चा हो रही है कि एलजेपी (रामविलास) ने एनडीए सरकार में 2-3 कैबिनेट बर्थ की मांग की है. इस पर एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान ने कहा, "मैं ऐसी सभी बातों का खंडन करता हूं. हमारी कोई मांग नहीं है. हमारी मांग हो भी नहीं सकती क्योंकि हमारा लक्ष्य पीएम मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना था. सभी सहयोगियों ने इसके प्रति ईमानदार भूमिका निभाई. यह विशेषाधिकार (कैबिनेट पद आवंटित करना) प्रधानमंत्री के पास है, इसलिए किसी भी सहयोगी दल के जरिए कोई मांग नहीं की गई है."