Ayodhya Lok Sabha Election Result 2-24: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में बीजेपी को यूपी में बड़ा झटका लगा है. राम मंदिर के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को अयोध्या सीट से ही हार का सामना करना पड़ा है. यहां से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवा को जीत मिली है.
इसी बीच अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने अयोध्या में बीजेपी को मिली हार को शर्मनाक बताया है. इसके अलावा उन्होंने BJP रणनीति पर भी सवाल उठाए हैं.
अयोध्या में हार को लेकर कही ये बात
अयोध्या में बीजेपी को मिली हार को लेकर हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने कहा,'ये दुखद था, अयोध्या जैसे शहरों के लिए 32 से 38 लाख करोड़ का बजट देकर CM योगी और PM मोदी ने विकास का प्रयास किया और हार गए. अयोध्या विधानसभा शुरू से ही बीजेपी के साथ थी और इस बार भी हमने अयोध्या उन्हें ही दिया है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'इस बार जीत का आकंड़ा बहुत खुश होने वाला नहीं है, ये निंदनीय है और दु:खद है, लेकिन हमें अब खुद से सवाल करना होगा कि आखिर अब सनातन की बात कौन करेगा. कौन हिन्दू धर्म की बात करेगा? सनातन संस्कृति की बात कौन करेगा?'
बीजेपी पर साधा निशाना
बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, 'मैं बीजेपी के नेताओं को बोलना चाहूंगा कि कान खोलकर सुन लो, जब आप अपने कार्यकर्ता का ध्यान नहीं दोगे, जब आपके थानेदार, तहसीलदार, एसडीएम, डीएम नहीं सुनेंगे. जब कोतवाली में आप के कार्यकर्ता पीटे जाएंगे तब ऐसा ही हाल होगा. अभी तो यही है, 27 का ट्रेलर ठीक नहीं होगा.'
सोशल मीडिया पर भी उठाए थे सवाल
इससे पहले हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने सोशल मीडिया पर लिखा था, 'अच्छा हुआ रामायण में रामजी रावण से युद्ध करने के लिए बंदरों और भालुओं को ही ले गए थे! अगर अयोध्या वालों को ले जाते तो ये सोने की लंका के सोने के चक्कर में रावण से भी समझौता कर लेते.'