Lok Sabha Election Result 2024: देश में किसकी सरकार बनेगी. इस बात से पर्दा मंगलवार (4 जून) को उठ जाएगा. लगभग दो महीने तक चले लोकसभा चुनाव के रण में NDA के सिर जीत का सेहरा सजेगा या फिर कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडिया गठबंधन बाजी मारेगा. इस बात का जवाब मंगलवार को होनी वाली मतगणना में मिल जाएगा.
दरअसल, मंगलवार (4, जून) को सुबह आठ बजे देश की 543 में से 542 सीटों पर मतगणना शुरू होगी. सभी मतगणना केंद्रों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी. डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के आधे घंटे बाद EVM में कैद वोटों की गिनती शुरू होगी. शुरुआत में रूझान सामने आएंगे. इसके बाद दोपहर तक नतीजों भी आने शुरू हो जाएंगे.
क्या बोले मुख्य चुनाव आयुक्त?
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया में 70-80 लाख कर्मचारी शामिल हैं. केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर नतीजों के बाद किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए कई राज्यों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मतगणना के 15 दिन बाद तक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में मतगणना के दो दिन बाद तक सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
कौन मारेगा बाजी
19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में 543 में से 542 सीटों पर 797 महिलाओं समेत 8,360 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, क्योंकि सूरत की एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुका है. इस बार के चुनाव में यह साफ हो जाएगा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं. या फिर कांग्रेस के नेतृत्व वाला INDIA अलायंस इस बार बाजी मारेगा.
इंडिया अलायंस ने उठाए एग्जिट पोल पर सवाल
एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी की रिकॉर्ड तीसरी बार वापसी की भविष्यवाणी की गई है, जबकि इंडिया गठबंधन के लिए एग्जिट पोल कोई अच्छी खबर नहीं देते दिखाई दे रहे हैं. इसी के चलते इंडिया गठबंधन ने इस एग्जिट पोल को सरकार प्रायोजित पूर्वानुमान बताया है. उनका दावा है कि इंडिया अलायंस 295 प्लस सीटों पर जीत हासिल करेगा.
सात चरणों में संपन्न हुए चुनाव
2024 के लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न हुए हैं. पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान संपन्न हुए हैं. महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में मतदान हुआ, जबकि उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी सात चरणों में मतदान हुआ. इसके अलावा कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा और मणिपुर में दो चरणों में मतदान हुआ. वहीं, छत्तीसगढ़ और असम में 3 चरणों में मतदान हुआ, जबकि ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड में 4 चरणों में मतदान हुआ. 744 पार्टियों के 8,360 उम्मीदवारों ने 543 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ा है.
मतगणना स्थल पर सुरक्षा का कड़ा पहरा
चुनावी नतीजों को लेकर मतगणना स्थल के बाहर सुरक्षा का भी कड़ा पहरा है. स्थानीय पुलिस से लेकर सुरक्षा बलों के जवानों की भी स्ट्रांग रूम के बाहर तैनाती की गई है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरों से भी पैनी निगाह रखी जा रही है. बता दें कि मतगणना स्थल पर आने-जाने वाले लोगों का भी रिकॉर्ड रखा जा रहा है.