Lok Sabha Elections Result 2024: प्रशांत किशोर, योगेंद्र यादव, यशवंत देशमुख, प्रदीप गुप्ता और संजय कुमार की क्या भविष्यवाणी?
Elections Result 2024: देश में NDA या 'INDIA' में से किसकी सरकार बनेगी. इस पर प्रशांत किशोर और योगेंद्र यादव समेत यशवंत देशमुख, प्रदीप गुप्ता और संजय कुमार ने चुनाव के नतीजों को लेकर दावा किया है.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज आने वाले हैं, जबकि एक्जिट पोल के नतीजों से पहले राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि बीजेपी अकेले दम पर 303 सीटें जीत सकती है या फिर नतीजे 2019 से अच्छे हो सकते हैं. योगेंद्र यादव ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी अकेले 260 से अधिक सीटों को पार नहीं कर पाएगी और 300 का आंकड़ा पार करना असंभव होगा. वहीं, एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन प्रदीप गुप्ता ने कहा था कि इस चुनाव में कोई बड़ा उलटफेर होने की आशंका नहीं है.
एक इंटरव्यू के दौरान लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक संजय कुमार ने लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कहा था कि' मेरे अनुसार बीजेपी अपने सहयोगी दलों के साथ करीब 300 सीटें जीतेगी, मुझे नहीं लगता कि NDA 370 और 400 जीत पाएगी. उन्होंने भविष्यवाणी की कि भाजपा 272 से अधिक सीटें जीतेगी, लेकिन बहुत बड़े अंतर से नहीं. संजय ने आगे कहा कि कांग्रेस 2019 की तुलना में अपनी स्थिति में सुधार करेगी और ज्यादा सीटें जीत सकती है.
400 सीटें और बीजेपी की 370 सीटों की चर्चा हुई खत्म
चुनाव विश्लेषक संजय कुमार ने निजी चैनल से इंटरव्यू में बातचीत के दौरान बीजेपी के 400 पार वाले नारे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पांचवे चरण के खत्म होने के बाद इस आंकड़े पर तो कोई चर्चा ही नहीं हो रही है. 400 सीटें और बीजेपी की 370 सीटों की चर्चा खत्म हो गई है. उन्होंने कहा था कि क्या बीजेपी 2019 वाला प्रदर्शन दोहरा पाएगी? यानी कि बीजेपी 303 सीटें हासिल करने वाला अपना प्रदर्शन दोहराने में कामयाब हो पाएगी, इसी पर चर्चा बनी हुई है.
वोटिंग टर्नआउट के आंकड़ों से नहीं पता चलता चुनाव का प्रिडक्शन
देश में एनडीए या इंडिया गठबंधन की सरकार को लेकर सी वोटर के फॉउंडर यशवंत देशमुख ने कहा था कि मुझे ऐसा नहीं लगता कि वोटिंग टर्नआउट की वजह से चुनाव पलट गया हो. देशमुख ने कहा कि वोटिंग टर्नआउट के आंकड़ों से ऐसा कुछ पता नहीं चलता कि जो चुनाव से पहले प्रिडिक्शन किया गया था, उसमें बदलाव आ गया हो.
बीजेपी सरकार के साथ कोई खास असंतोष नहीं
निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर ने कहा था कि बीजेपी उसी या उससे थोड़े बेहतर नंबरों के साथ वापस आएगी. उन्होंने कहा कि पार्टी तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु में अपनी मौजूदगी को मजबूत करने के लिए अपने प्रयास को बढ़ा रही है. प्रशांत किशोर ने दावा किया था कि केंद्र में मौजूदा बीजेपी सरकार के साथ कोई खास असंतोष नहीं है और न ही 2024 के लोकसभा चुनावों में किसी विकल्प की कोई मजबूत मांग है.
BJP दोबारा बनाएगी सरकार-प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने आगे कहा था कि मुझे लगता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी वापसी कर रही है. उन्हें पिछले चुनाव के बराबर सीटें मिल सकती हैं या थोड़ा बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि हमें बुनियादी बातों पर गौर करना चाहिए. अगर मौजूदा सरकार और उसके नेता के खिलाफ गुस्सा है, तो इस बात की संभावना है कि कोई विकल्प मौजूद होने के बावजूद लोग उन्हें वोट देकर सत्ता से बाहर करने का फैसला कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक हमने यह नहीं सुना है कि पीएम मोदी के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
BJP की सीटों को लेकर योगेंद्र यादव ने किया ये दावा
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कुछ ही घंटों में सामने आ जाएंगे. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि बीजेपी इस चुनाव में 240 से 260 सीटें जीत सकती है, जबकि उनके सहयोगी दल 35 से 45 सीटें और जीत सकते हैं. योगेंद्र यादव के आंकड़ों को देखें तो उनमें ये साफ हो रहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों की मदद से तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगी.
योगेंद्र यादव ने क्या की थी भविष्यवाणी?
पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में चुनावी विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी अकेले 260 से अधिक सीटों को पार नहीं कर पाएगी और 300 का आंकड़ा पार करना असंभव होगा. उन्होंने अपने पूर्वानुमान में यह भी कहा था कि बीजेपी 275 या 250 सीटों के निशान से भी नीचे रह सकती है. साथ ही योगेंद्र यादव ने बताया था कि इस बार बीजेपी 240 से 260 सीटों तक सिमट सकती है. जबकि एनडीए के सहयोगी दल करीब 35 से 45 सीटें अपने नाम कर सकते हैं.
इसके साथ ही चुनावी विशेषज्ञ योगेंद्र यादव ने कहा था कि एनडीए गठबंधन को महाराष्ट्र में करीब 20 लोकसभा सीटों का नुकसान होगा. बीजेपी के जीतने वाली सीटों पर योगेंद्र यादव ने कहा था कि मैं पिछले 8 हफ्ते से कह रहा हूं कि बीजेपी 272 पार नहीं कर पाएगी. जबकि, छठे फेज के बाद यह आंकड़ा और भी नीचे जाता दिख रहा है. उन्होंने कहा कि ग्राउंड रिपोर्ट्स आने के बाद अब बहस 300 के पार को लेकर शुरू हो गई है. अगर, बिहार और गुजरात में नुकसान होगा तो बीजेपी 210 में सिमट जाएगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: पोस्टल बैलट की गिनती होगी पहले, अभिषेक मनु सिंघवी बोले- ECI हुआ तैयार