(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections Result 2024: गठबंधन सरकार पर शशि थरूर ने दे डाली नरेंद्र मोदी को नसीहत, जानें I.N.D.I.A अलायंस के फैसले पर क्या कहा?
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4, जून को घोषित हो गए. इस बार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, NDA गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा.
Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव में NDA को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. हालांकि, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है. इस बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने NDA गठबंधन के सरकार बनाने के सवाल पर प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, ''सच्चाई यह है कि उनके गठबंधन के पास संख्या बल है, इसलिए सरकार बनाने के उनके अधिकार पर कोई सवाल ही नहीं उठता और मुझे लगता है कि I.N.D.I.A गठबंधन ने बहुत स्पष्ट रूप से निर्णय लिया है कि इस मामले में ड्रामा करने का कोई मतलब नहीं है. उन्हें सरकार बनाने दीजिए और हम एक मजबूत और प्रभावी विपक्ष साबित होंगे.''
गठबंधन सरकार पर क्या बोले शशि थरूर
शशि थरूर ने गठबंधन की सरकार के सवाल पर कहा, ''गठबंधन अपने आप में कोई बुरी चीज नहीं है क्योंकि वे प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी को पिछले दस वर्षों की तुलना में दूसरों के प्रति अधिक जवाबदेह बनाते हैं. पिछले दस वर्षों में हमने जिस तरह का शासन देखा, उसमें कैबिनेट से परामर्श भी नहीं किया गया, यहां तक कि अपने वित्त मंत्री से सलाह भी न लें, यह शैली अब खत्म हो गई है.''
#WATCH | Congress leader Shashi Tharoor says, "...The truth is that they do have the numbers in a pre-poll alliance, so there's no question of begrudging them their right to form the government. And I think the INDIA alliance decided very clearly there's no point in trying to… pic.twitter.com/IfFsmwwdTa
— ANI (@ANI) June 6, 2024
किस गठबंधन को कितनी मिली सीटें?
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे मंगलवार (4, जून) को घोषित हो गए हैं. इस बार किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. हालांकि, NDA गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार करने में कामयाब रहा. NDA को 293 सीटें मिली है, जबकि बीजेपी को अकेले 240 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा इंडिया अलायंस को 234 सीटों पर जीत मिली है, जिनमें से अकेले कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं.