Lok Sabha Elections Result: 'जो 99 पार नहीं कर पाए वे जश्न मना रहे...', गिरिराज सिंह का राहुल गांधी पर निशाना
Giriraj Singh Slams Rahul Gandhi: बेगूसराय से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.कहा कि जो व्यक्ति तीन चुनावों में भी 99 पार नहीं कर पाया, वह जश्न मना रहा है.
Giriraj Singh Attacks Rahul Gandhi: बेगूसराय से नवनिर्वाचित भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन सत्ता के सिद्धांत पर काम करता है. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री थे और रहेंगे. राहुल गांधी को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति (राहुल गांधी) तीन चुनावों में भी 99 पार नहीं कर पाया, वह जश्न मना रहा है. कांग्रेस ने बेशर्मी की हदें पार कर दी हैं।
इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ''इस टुकड़े-टुकड़े गठबंधन को वोट कहां से मिले? इनके गठबंधन को अकेले भाजपा से भी कम वोट मिले...देश की जनता ने तीन चुनावों (2014, 2019 और 2024) में राहुल गांधी पर भरोसा नहीं किया. इंडिया गठबंधन ने निर्लज्जता की सीमा को पार कर दिया है.''
अब कहां गया राहुल गांधी का जुबान- गिरिराज सिंह
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, अभी राहुल गांधी का जुबान कहां गया, जो कह रहे थे कि 100 पार नहीं हो पाएंगे. कहां गया उनका वादा. वो जश्न मना रहा है… इससे बड़ा झूठ और कुछ नहीं हो सकता.
बिहार में इतनी मिली थी सीटें
लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से भाजपा से चुनाव में लड़ने वाले गिरिराज सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं दूसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी के अबधेश कुमार रॉय रहे. गिरिराज सिंह को 649331 वोट मिले तो वहीं अबधेश कुमार रॉय को 567851 वोट मिले. यानी अंतर 81480 वोटों का रहा. बता दें कि बिहार में JDU को 12 सीटें मिली हैं. भाजपा को 12 सीटें मिली हैं. LJPRV को 5, RJD को 4 तो वहीं कांग्रेस को 3 सीटें मिली.
एनडीए ने लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज कर दी है. नई सरकार बनने में अब ज्यादा समय बचा नहीं है. इसी को लेकर ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार से नीतीस कुमार ने पहले ही मंत्रालयों की मांग शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- 'बीजेपी के इशारे पर अयोध्या वासियों को दी जा रही गालियां', कांग्रेस का बड़ा आरोप