ABP Cvoter Exit Poll Result 2024 LIVE: एग्जिट पोल में दिखा 'मोदी मैजिक', NDA ने मारी बाजी, इंडिया गठबंधन 200 सीटों से भी नीचे
ABP Cvoter Lok Sabha Elections Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुआ. आम चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले आज एग्जिट पोल जारी हो रहे हैं.
LIVE
Background
Lok Sabha Elections Exit Poll 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों की वोटिंग आज यानी शनिवार शाम (1 जून 2024) को खत्म हो गई. वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं. जहां BJP ने लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है तो वहीं विपक्षी 'INDIA' गठबंधन NDA को सत्ता से बेदखल करने के लिए चुनाव में पूरा दमखम लगा दिया है. विपक्षी नेताओं का दावा है कि 'INDIA' गठबंधन 300 सीटें जीतने जा रहा है.
16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था. लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुआ. इसके नतीजे 4 मई को आएंगे. नतीजों से पहले तमाम सर्वे एजेंसियां आज एग्जिट पोल जारी करने जा रही हैं. एबीपी न्यूज और C- Voter ने भी देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया है.
कब किस चरण में कितनी सीटों पर हुआ मतदान?
पहला चरण- 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग.
दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनाव की तारीख बदलकर 7 मई कर दी गई.
तीसरा चरण- 7 मई को 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. गुजरात के सूरत में बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान तीसरे चरण के बजाय 25 मई को मतदान हुआ.
चौथा चरण- 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुआ.
पांचवां चरण- 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान हुआ.
छठा चरण- 25 मई को 7 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हुआ.
सातवां चरण- 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हुआ.
2019 में कैसे थे नतीजे?
- 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि NDA को 351 सीटें मिली थीं, जबकि UPA 90 पर सिमट गई थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 52 सीटें हासिल हुई थीं.
क्या होते हैं एग्जिट पोल?
18वीं लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को है. 1 जून को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. एग्जिट पोल वोटिंग के बाद और चुनाव नतीजों से पहले जारी किए जाते हैं. एग्जिट पोल के जरिए मतदान करके निकले वोटरों से सवाल पूछकर ये समझने की कोशिश की जाती है कि उन्होंने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट किया. इसके आधार पर एग्जिट पोल तैयार होता है. एग्जिट पोल से चुनाव परिणामों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कोई सरकारी एजेंसी एग्जिट पोल नहीं कराती, लेकिन कई निजी एजेंसियां हैं जो एग्जिट पोल कराती हैं. कई बार एजेंसियां जनता का मूड टटोलने में कामयाब रहती हैं और एग्जिट पोल सही साबित होते हैं. हालांकि, कई बार ये अनुमान गलत भी साबित होते हैं.
क्या कह रहे इस बार के Opinion Poll?
लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की होने वाली वोटिंग से ठीक पहले एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी का अनुमान जताया था. सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बड़ी जीत दर्ज कर सकता है. विपक्षी दलों का इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) सत्ता हासिल करने के जादुई आंकड़े से काफी दूर दिख रहा है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक, 543 सीटों में एनडीए को 373 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 155 सीटें जा सकती हैं. अन्य दलों को 15 सीटें मिल सकती है. वोट फीसदी की बात करें तो NDA को 47 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 40 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.
Lok Sabha Election Exit Poll Live: एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में 543 सीटों पर किसे मिली बढ़त?
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 353-383 सीटें, इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने की संभावना है.
ABP C Voter Exit Poll Live: यूपी में बीजेपी लग सकता है झटका, इंडिया गठबंधन को फायदा
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 37 फीसदी, बीएसपी को 14 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए को 62-66, इंडिया गठबंधन को 15-17 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.
Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: बिहार में हो गया इंडिया गठबंधन के साथ 'खेला'
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में एनडीए को 52 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34-38, इंडिया गठबंधन को 3-5 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.
Lok Sabha Election Exit Poll Live: 543 में से 463 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 278-330 सीटें, इंडिया गठबंधन को 126-174 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने की संभावना है.
ABP C Voter Exit Poll Live: दिल्ली में BJP को होगा नुकसान, इंडिया गठबंधन लगाएगा सेंध
एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एनडीए को 51 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की 7 सीटों में से एनडीए को 4-6, इंडिया गठबंधन को 1-3 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.