ABP Cvoter Exit Poll Result 2024 LIVE: एग्जिट पोल में दिखा 'मोदी मैजिक', NDA ने मारी बाजी, इंडिया गठबंधन 200 सीटों से भी नीचे

ABP Cvoter Lok Sabha Elections Exit Poll Result 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुआ. आम चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. इससे पहले आज एग्जिट पोल जारी हो रहे हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 01 Jun 2024 09:32 PM
Lok Sabha Election Exit Poll Live: एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में 543 सीटों पर किसे मिली बढ़त?

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 353-383 सीटें, इंडिया गठबंधन को 152-182 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने की संभावना है.

ABP C Voter Exit Poll Live: यूपी में बीजेपी लग सकता है झटका, इंडिया गठबंधन को फायदा

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक यूपी में एनडीए को 44 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 37 फीसदी, बीएसपी को 14 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से एनडीए को 62-66, इंडिया गठबंधन को 15-17 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: बिहार में हो गया इंडिया गठबंधन के साथ 'खेला'

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में एनडीए को 52 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34-38, इंडिया गठबंधन को 3-5 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

Lok Sabha Election Exit Poll Live: 543 में से 463 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 278-330 सीटें, इंडिया गठबंधन को 126-174 सीटें और अन्य को 4-12 सीटें मिलने की संभावना है.

ABP C Voter Exit Poll Live: दिल्ली में BJP को होगा नुकसान, इंडिया गठबंधन लगाएगा सेंध

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में एनडीए को 51 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली की 7 सीटों में से एनडीए को 4-6, इंडिया गठबंधन को 1-3 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: जम्मू-कश्मीर में इंडिया गठबंधन को लग सकता है झटका, उत्तराखंड में बीजेपी का क्लीन स्वीप

एग्जिट पोल के अनुसार जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों में से एनडीए को 1-2, इंडिया गठबंधन को 0-2 और अन्य को 2-3 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो यहां बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है. उत्तराखंड की 5 सीटों पर बीजेपी बाजी मारती दिख रही है.

Lok Sabha Election Exit Poll Live: हिमाचल में बीजेपी दोहराएगी 2019 का प्रदर्शन

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में एनडीए को 60 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 36 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों में से एनडीए को 3-4, इंडिया गठबंधन को 0-1 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

ABP C Voter Exit Poll Live: 543 में से 402 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 231-275 सीटें, इंडिया गठबंधन को 122-161 सीटें और अन्य को 2-10 सीटें मिलने की संभावना है.

Lok Sabha Election Exit Poll Live: हरियाणा में कांटे की टक्कर, इंडिया गठबंधन को मिलेंगे NDA से ज्यादा वोट

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में एनडीए को 43 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 45 फीसदी और अन्य को 12 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार हरियाणा की 10 सीटों में से एनडीए को 4-6, इंडिया गठबंधन को 4-6 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: पंजाब में अकाली दल को झटका, कांग्रेस और AAP को मिली कितनी सीटें?

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में एनडीए को 21 फीसदी, कांग्रेस को 33 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 24 फीसदी और शिरोमणि अकाली दल को 22 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार पंजाब की 13 सीटों में से एनडीए को 1-3, कांग्रेस को 6-8, आम आदमी पार्टी को 3-5 और अकाली दल को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ABP C Voter Exit Poll Live: झारखंड में NDA दोहराएगा प्रदर्शन, इंडिया गठबंधन को लगेगा झटका

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक झारखंड में एनडीए को 53 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड की 14 सीटों में से एनडीए को 11-13, इंडिया गठबंधन को 1-3 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं. 

ABP C Voter Exit Poll Live: 543 में से 365 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 215-253 सीटें, इंडिया गठबंधन को 108-139 सीटें और अन्य को 2-10 सीटें मिलने की संभावना है.

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: ओडिशा में NDA रचेगा इतिहास, बीजेडी को लगा बड़ा झटका

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 18 फीसदी, बीजेडी को 33 फीसदी और अन्य को 4 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के अनुसार ओडिशा की 21 सीटों में से एनडीए को 17-19, इंडिया गठबंधन को 0-2, बीजेडी को 1-3 और अन्य को 0 सीटें मिलती दिख रही हैं.

Lok Sabha Election Exit Poll Live: पश्चिम बंगाल में बीजेपी की बल्ले-बल्ले, टीएमसी को लगेगा झटका

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में एनडीए को 43 फीसदी, कांग्रेस को 13 फीसदी, टीएमसी को 42 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 23-27, कांग्रेस को 1-3, टीएमसी को 13-17 सीटें मिलने की संभावना है. 

ABP C Voter Exit Poll Live: गोवा में एनडीए और इंडिया गठबंधन में कांटे की टक्कर

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकडों के अनुसार गोवा की 2 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 1-2 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है. गोवा में एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी और अन्य को 9 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: गुजरात के गढ़ में बीजेपी का जलवा कायम, इंडिया गठबंधन लगा सकता है सेंध

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकडों के अनुसार गुजरात में एनडीए को 62  फीसदी, इंडिया गठबंधन को 35 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, गुजरात की 26 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 25-26 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है. 

Lok Sabha Election Exit Poll Live: 543 में से 274 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 149-179 सीटें, इंडिया गठबंधन को 94-115 सीटें और अन्य को 1-7 सीटें मिलने की संभावना है.

ABP C Voter Exit Poll Live: राजस्थान में बीजेपी का जलवा कायम, कांग्रेस को लगेगा झटका

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक एनडीए को 55 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 21-23 और इंडिया गठबंधन को 2-4 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है. 

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को झटका, एनडीए ने मारी बाजी

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में एनडीए को 61 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 33 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए को 10-11 और इंडिया गठबंधन को 0-1 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.

Lok Sabha Election Exit Poll Live: मध्य प्रदेश में एनडीए का जलवा कायम, कांग्रेस नहीं दिखा सकी कमाल

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक मध्य प्रदेश में एनडीए को 54 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 38 फीसदी और अन्य को 8 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. वहीं, 29 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 26-28 सीटें, इंडिया गठबंधन को 1-3 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है.

ABP C Voter Exit Poll Live: 543 में से 209 सीटों के एबीपी न्यूज-सीवोटर के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में एनडीए को 92-117 सीटें, इंडिया गठबंधन को 91-107 सीटें और अन्य को 1-7 सीटें मिलने की संभावना है.

Lok Sabha Election Exit Poll Live: महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर, जानें एग्जिट पोल में किसने मारी बाजी

महाराष्ट्र में एनडीए को 45 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 44 फीसदी और अन्य को 11 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक महाराष्ट्र में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. एग्जिट पोल में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से एनडीए को 22-26 और इंडिया गठबंधन को 23-25 सीटें मिलने की संभावना है. 

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: 543 में से 161 सीटों के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त?

एबीपी न्यूज-सीवोटर एग्जिट पोल में 543 सीटों में से 161 सीटों के लिए सामने आए नतीजों में एनडीए को 70-91 सीटें, इंडिया गठबंधन को 68-82 सीटें और अन्य को 1-7 सीटें मिलने की संभावना है.

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: कर्नाटक में इंडिया गठबंधन को झटका, NDA ने मारी बाजी

कर्नाटक में एनडीए को 54 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 42 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट प्रतिशत मिलने की संभावना है. लोकसभा सीटों की बात करें तो एनडीए को 23-25 सीटें, इंडिया गठबंधन को 3-5 सीटें और अन्य के खाते में 0 सीटें मिलने की संभावना है.

Lok Sabha Election Exit Poll Live: केंद्र शासित प्रदेशों की सीटों पर NDA या I.N.D.I.A. किसने किया कब्जा? यहां देखें एग्जिट पोल का नतीजा

एग्जिट पोल में केंद्र शासित प्रदेशों की 7 लोकसभा सीटों की बात करें तो एनडीए के खाते में 2-6 सीटें जाती दिख रही हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन को 1-3 सीटें मिलने की संभावना है. अन्य के खाते में 0 सीटें जाती दिख रही हैं.

ABP C Voter Exit Poll Live: नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में एनडीए की बमबम, इंडिया गठबंधन को झटका

एग्जिट पोल में नॉर्थ ईस्ट के राज्यों की 25 सीटों में से एनडीए को 16-21 सीटें, इंडिया गठबंधन को 3-7 और अन्य को 1-2 सीटें जाती दिख रही हैं.

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: तेलंगाना में NDA करेगा कमाल, BRS को लगेगा झटका

तेलंगाना को लेकर एग्जिट पोल में एनडीए को 33 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 39 फीसदी, बीआरएस को 20 फीसदी, एआईएमआईएम को 2 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. वहीं, सीटों की बात करें तो एनडीए के खाते में 7-9, इंडिया गठबंधन को 7-9 और अन्य के खाते में 0-1 सीट जाती दिख रही हैं.

ABP C Voter Exit Poll Live: आंध्र प्रदेश में एनडीए का जलवा, एग्जिट पोल में कांग्रेस नहीं खोल पा रही खाता

आंध्र प्रदेश में एनडीए को 53 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 3 फीसदी, वाईएसआरसीपी को 42 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी वोट मिलने की संभावना है. सीटों के लिहाज से यहां एनडीए बाजी मारता दिख रहा है. आंध्र प्रदेश में 21-24 सीटें एनडीए के खाते में जाती दिख रही हैं. वहीं, वाईएसआरसीपी को 0-4 सीटें मिलती दिख रही हैं. आंध्र प्रदेश में इंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने की संभावना है.

ABP C Voter Exit Poll Live: तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन का दिखेगा जलवा

तमिलनाडु में एनडीए को 19 फीसदी वोट, इंडिया गठबंधन को 46 फीसदी, एआईएडीएमके को 21 फीसदी और अन्य के खाते में 14 फीसदी वोट जाने की संभावना है. तमिलनाडु में इंडिया गठबंधन को 37-39 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, एनडीए के खाते में 0-2 सीटें जाती दिख रही हैं.

Lok Sabha Election Exit Poll Live: केरल के एग्जिट पोल में किसे मिली बढ़त? यहां देखें पहला आंकड़ा

एबीपी-सीवोटर के एग्जिट पोल में केरल को लेकर पहला आंकड़ा जारी हो गया है. यहां एनडीए को 1-3 सीट, यूडीएफ को 17-19, एलडीएफ को 0 और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना है. वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो यूडीएफ को 42 फीसदी, एलडीएफ को 33 फीसदी, एनडीए को 23 फीसदी और अन्य को 2 फीसदी मत मिलने की संभावना है.

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: आने वाला है एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा, खत्म होने वाला है इंतजार

एग्जिट पोल 2024 को लेकर इंतजार बस खत्म ही होने वाला है. एग्जिट पोल का पहला आंकड़ा कुछ ही देर में जारी होने वाला है. 

ABP C Voter Exit Poll Live: एग्जिट पोल से पहले नरेश अरोड़ा ने दिया ये प्रेडिक्शन

पॉलिटिकल एनालिस्ट नरेश अरोड़ा ने कहा कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले बीजेपी को कुछ सीटों का फायदा हो सकता है. कुछ राज्यों में बीजेपी को नुकसान हो रहा है, लेकिन पूर्वी और दक्षिणी राज्यों में भाजपा को फायदा भी होगा. ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को फायदा होगा. यहां तक कि यूपी में भी और सीटें बढ़ सकती हैं. हालांकि, बीजेपी को कर्नाटक, राजस्थान और पंजाब में नुकसान झेलना पड़ सकता है, लेकिन यह नुकसान बड़ा नहीं होगा.  

Lok Sabha Election Exit Poll Live: एग्जिट पोल से पहले योगेंद्र यादव ने दिया ये प्रेडिक्शन

योगेंद्र यादव का दावा है कि बीजेपी को 272 सीट भी नहीं मिलेगी. बीजेपी को 240 से 260 सीटें मिल सकती हैं. अगर बीजेपी की सीटें 300 से कम आती हैं तो जनता को यह पता चल जाएगा कि भाजपा की लहर नहीं है. अगर बीजेपी की 299 सीटें भी आती हैं तो यह उनकी नैतिक हार है. ऐसे में यह माना जाएगा कि चुनाव तो हार गए, लेकिन अब जोड़-तोड़ कर सरकार बना लेंगे.

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: एग्जिट पोल के नतीजों से पहले प्रशांत किशोर ने किया क्या दावा?

राजनीतिक विश्लेषक और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अनुमान जताया है कि 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी को बढ़त मिलेगी. पिछली बार बीजेपी को 303 सीटें मिली थीं और इस बार इससे 15 से 20 सीटें ज्यादा मिलेगी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी 370 सीटों के आंकड़े पर नहीं पहुंच रही है, लेकिन बीजेपी 270 से नीचे भी नहीं जा रही है. 

ABP C Voter Exit Poll Live: अबकी बार बनेगी किसकी सरकार? जल्द आने वाले हैं एग्जिट पोल के आंकड़े

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही अब 4 जून को नतीजों का इंतजार शुरू हो चुका है. इससे पहले आज एग्जिट पोल 2024 के नतीजे सामने आएंगे. एग्जिट पोल के नतीजों से काफी हद तक साफ हो जाएगा कि 2024 में किसकी सरकार आने वाली है. एबीपी न्यूज पर सीवोटर की ओर से किए गए एग्जिट पोल के नतीजे कुछ ही देर में सामने आएंगे.

Lok Sabha Election Exit Poll Live: सट्टा बाजार दे रहा किसे कितनी सीटें? एग्जिट पोल से पहले पढ़ें आंकड़े

चुनाव के रिजल्ट से पहले देशभर में सट्टा बाजार काफी एक्टिव हैं, कोई एनडीए को बढ़त तो कोई कांग्रेस को जीत के आंकड़े दिखा रहा है. फलोदी सट्टा बाजार में अनुमान लगाया जा रहा है कि एनडीए को 253 सीटें मिल सकती हैं. भाजपा को 209 सीटें जीतने का अनुमान है और कांग्रेस को 117 सीटें मिल सकती हैं.

Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: एग्जिट पोल से पहले खरगे का बड़ा दावा- इंडिया गठबंधन जीतेगा 295+ सीट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक शनिवार (1 मई) को हुई. इस बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि आज की बैठक  में हमने कम से कम ढाई घंटे तक कई विषयों पर चर्चा की. खासकर चुनाव पर हमने चर्चा की. उन्होंने कहा कि गठबंधन का निर्णय ये है कि हम आज एग्जिट पोल पर चर्चा करेंगे. हम सच्चाई बताने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कम से कम 295+ सीट जीत रहा है. यह जनता का सर्वे है.

Lok Sabha Election Exit Poll Live: एग्जिट पोल पर चर्चा में शामिल होंगी सभी पार्टियां

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि INDIA पार्टियों के सभी नेताओं ने बैठक की और फैसला किया कि एग्जिट पोल पर बीजेपी और उसके इकोसिस्टम का भंडाफोड़ करेंगे. उन्होंने कहा, एग्जिट पोल पर विचार करने के बाद सभी ने एक फैसला लिया है कि भारत की सभी पार्टियां आज शाम टेलीविजन पर एग्जिट पोल बहस में भाग लेंगी.

ABP C Voter Exit Poll Live: क्या कह रहे 2024 के ओपिनियन पोल

लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले तमाम एजेंसियों ने सर्वे किए थे. आइए जानते हैं कि ओपिनियन पोल में किसे कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं. 



































एजेंसी                  NDA       INDIA bloc
एबीपी-सीवोटर373 (BJP-323)155 (कांग्रेस-65)
इंडिया टीवी-CNX393 (BJP-343)99 (कांग्रेस-40)
टाइम्स नाउ-इटीजी सर्वे386                        118
इंडिया टुडे335 (BJP-304)166 (कांग्रेस-71)
जी न्यूज-Matriz37794
Lok Sabha Election 2019 Results: कैसे थे 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे





















































पार्टी 2019 में सीटेंवोट%
बीजेपी30337.30%
कांग्रेस5219.46%
टीएमसी224.06%
बसपा103.62%
सपा52.55%
वाईएसआर कांग्रेस222.53%
डीएमके242.34%
शिवसेना182.04%
जदयू 161.45%
Lok Sabha Election 2024 ABP C voter Exit poll: 7 चरणों में हुआ लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुआ है. 543 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. 


पहला चरण- 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग. 
दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनाव की तारीख बदलकर 7 मई कर दी गई. 
तीसरा चरण- 7 मई को 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. गुजरात के सूरत में बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान तीसरे चरण के बजाय 25 मई को मतदान हुआ.
चौथा चरण- 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुआ.
पांचवां चरण- 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान हुआ.
छठा चरण- 25 मई को 7 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. 
सातवां चरण- 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हुआ. 

ABP C Voter Exit Poll Live: जीत की हैट्रिक लगाने को बेताब BJP

BJP ने इस लोकसभा चुनाव के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है. बीजेपी का दावा है कि 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए की 400 सीटें आएंगी, जबकि बीजेपी अकेले 370 सीटों पर जीत हासिल करेगी. हालांकि, विपक्षी 'INDIA' गठबंधन ने इस दावे को हवा हवाई बताया है. विपक्षी नेताओं का दावा है कि 'INDIA' गठबंधन 300 सीटों के साथ सत्ता में आएगा.

बैकग्राउंड

Lok Sabha Elections Exit Poll 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए 7 चरणों की वोटिंग आज यानी शनिवार शाम (1 जून 2024) को खत्म हो गई. वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगे हैं. जहां BJP ने लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए 400 सीटों का लक्ष्य रखा है तो वहीं विपक्षी 'INDIA' गठबंधन NDA को सत्ता से बेदखल करने के लिए चुनाव में पूरा दमखम लगा दिया है. विपक्षी नेताओं का दावा है कि 'INDIA' गठबंधन 300 सीटें जीतने जा रहा है.


16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान किया था. लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में मतदान हुआ. इसके नतीजे 4 मई को आएंगे. नतीजों से पहले तमाम सर्वे एजेंसियां आज एग्जिट पोल जारी करने जा रही हैं. एबीपी न्यूज और C- Voter ने भी देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे किया है.


कब किस चरण में कितनी सीटों पर हुआ मतदान?


पहला चरण- 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग. 
दूसरा चरण- 26 अप्रैल को 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान हुआ. मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनाव की तारीख बदलकर 7 मई कर दी गई. 
तीसरा चरण- 7 मई को 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. गुजरात के सूरत में बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध चुन लिया गया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान तीसरे चरण के बजाय 25 मई को मतदान हुआ.
चौथा चरण- 13 मई को 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान हुआ.
पांचवां चरण- 20 मई को 8 राज्यों की 49 सीटों पर मतदान हुआ.
छठा चरण- 25 मई को 7 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. 
सातवां चरण- 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हुआ.


2019 में कैसे थे नतीजे?


- 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. जबकि NDA को 351 सीटें मिली थीं, जबकि UPA 90 पर सिमट गई थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 52 सीटें हासिल हुई थीं. 


क्या होते हैं एग्जिट पोल?
 
18वीं लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून को है. 1 जून को वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. एग्जिट पोल वोटिंग के बाद और चुनाव नतीजों से पहले जारी किए जाते हैं. एग्जिट पोल के जरिए मतदान करके निकले वोटरों से सवाल पूछकर ये समझने की कोशिश की जाती है कि उन्होंने किस पार्टी या उम्मीदवार को वोट किया. इसके आधार पर एग्जिट पोल तैयार होता है. एग्जिट पोल से चुनाव परिणामों का अनुमान लगाया जाता है. भारत में कोई सरकारी एजेंसी एग्जिट पोल नहीं कराती, लेकिन कई निजी एजेंसियां हैं जो एग्जिट पोल कराती हैं. कई बार एजेंसियां जनता का मूड टटोलने में कामयाब रहती हैं और एग्जिट पोल सही साबित होते हैं. हालांकि, कई बार ये अनुमान गलत भी साबित होते हैं. 


क्या कह रहे इस बार के Opinion Poll?


लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण की होने वाली वोटिंग से ठीक पहले एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी का अनुमान जताया था. सर्वे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बड़ी जीत दर्ज कर सकता है. विपक्षी दलों का इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) सत्ता हासिल करने के जादुई आंकड़े से काफी दूर दिख रहा है.


ओपिनियन पोल के मुताबिक,  543 सीटों में एनडीए को 373 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इंडिया गठबंधन के खाते में 155 सीटें जा सकती हैं. अन्य दलों को 15 सीटें मिल सकती है. वोट फीसदी की बात करें तो NDA को 47 फीसदी, इंडिया गठबंधन को 40 फीसदी और अन्य को 13 फीसदी वोट मिल सकते हैं.


11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.