बिजयंत पांडा का बीजेडी से इस्तीफा, नवीन पटनायक से बोले- पार्टी राजनीति में नीचे जा रही है
बीजेडी अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर बिजयंत पांडा ने कहा कि बहुत दुख के साथ मैंने उस राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है जिसमें हमारी बीजेडी नीचे जा रही है.
नई दिल्ली: ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) से नाराज चल रहे सांसद बिजयंत पांडा ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बीजेडी अध्यक्ष और सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर कहा कि बहुत दुख के साथ मैंने उस राजनीति को छोड़ने का फैसला किया है जिसमें हमारी बीजेडी नीचे जा रही है. उन्होने कहा कि वह इसकी सूचना लोकसभा अध्यक्ष को भी दे देंगे. पांडा केंद्रपाड़ा से लोकसभा सांसद हैं और अपने लेख, किताब के माध्यम से सार्वजिक तौर पर राय रखते रहे हैं.
इसी साल जनवरी में नवीन पटनायक ने बिजयंत पांडा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. उनपर पार्टी विरोधी गतिविधि खासकर मुखयमंत्री नवीन पटनायक के खिलाफ बयानबाजी करने का आरोप लगाया था. तब पांडा ने ट्वीट कर कहा था, ''मैं इस खबर से हैरान हूं. बहुत-बहुत दुखद है कि नवीन पटनायक मेरे खिलाफ एक आईएएस अधिकारी की साजिश को नहीं समझ सके जो अब पार्टी को नियंत्रित कर रहे हैं.'' बिजयंत पांडा को लेकर बीजेडी का मानना था कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के करीब जा रहे हैं और यह पार्टी के लिए खतरा है.
जनधन खाते गरीबों के गले की फांस बना, जीरो चार्ज वाले इन खाताधारकों पर लग रहे हैं जुर्माने