लोकसभा सांसद को शिवसेना के लेटर हेड पर मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सांसद नवनीत राणा ने 13 फरवरी को शिकायत दर्ज करते हुए यह आरोप लगाया कि किसी ने उनके नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट परिसर में शिवसेना के लेटर हेड पर धमकी भरा पत्र भेजा.
महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा को शिवसेना के खिलाफ लोकसभा में बोलने पर जान से मारने और तेजाब फेंकने की धमकी दी गई है. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नॉर्थ एवेन्यू थाने में केस दर्ज कर लिया है. इस बारे में नवीनत राणा ने 13 फरवरी को पुलिस में लिखित शिकायत करते हुए धमकी देने का आरोप लगाया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सांसद नवनीत राणा ने 13 फरवरी को शिकायत दर्ज करते हुए यह आरोप लगाया कि किसी ने उनके नॉर्थ एवेन्यू फ्लैट परिसर में शिवसेना के लेटर हेड पर धमकी भरा पत्र भेजा. इस लेटर हेड मे लोकसभा में शिवसेना के खिलाफ बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी.
लोकसभा सांसद नवनीत रवि राणा ने कहा कि "महाराष्ट्र की सांसद होने के नाते जब मैंने महाराष्ट्र सरकार की कमियां सदन में गिनवाई तो मुझे दूसरे दिन ही मेरे घर के बाहर एक पत्र मिलता है. मुझे इस पत्र में धमकियां दी गई. मैंने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज़ कराई है." ये भी पढ़ें: पांच उपमुख्यमंत्रियों के बाद अब तीन राजधानियों का नया रिकॉर्ड बनाएंगे आंध्र के सीएम जगनमोहन रेड्डीLok Sabha MP Navneet Ravi Rana filed a complaint on Feb 13 alleging that someone dropped a threatening letter on Shiv Sena's letterhead inNorth Avenue flats premises. The letter threatened dire consequences as she spoke in Lok Sabha against Shiv Sena;Case registered: Delhi Police
— ANI (@ANI) February 16, 2021