Delhi Ordinance Bill: 'लोकसभा में तो पास हो गया, लेकिन राज्यसभा...', दिल्ली सर्विस बिल पर बोली AAP
Delhi Ordinance Bill Passed In Lok Sabha: दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े अध्यादेश की जगह लेने वाला विधेयक लोकसभा में पास हो गया है. अब आप सरकार केंद्र पर हमलावार है.
AAP MP On Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा में पास हो गया है. अब इसे लेकर आप सांसद संदीप पाठक ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "लोकसभा में तो उनके पास नंबर था लेकिन राज्यसभा में ये पास नहीं हो पाएगा."
आप सांसद संदीप पाठक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर घोटाले का आरोप लगा हैं जबकि केंद्र के पास ही सारी जांच एजेंसी हैं. अगर ऐसा कुछ होता को अब तक जांच हो चुकी होती. बीजेपी के पास कोई आधार नहीं है."
जनता की सेवा वाले बयान को लेकर पलटवार
अमित शाह के 'आप केवल झगड़ा करती है, सेवा नहीं' वाले बयान पर आप सांसद ने कहा, "हमने सेवा की है या नहीं इसका जवाब जनता देगी. अगर हम जनता की सेवा नहीं करते तो बार-बार अरविंद केजरीवाल को जीत नहीं मिलती."
पीएम मोदी पर 'आप' सांसद का निशाना
वहीं, केजरीवाल पर लगे सरकारी बंगले वाले आरोप पर संदीप पाठक ने कहा, "सेंट्रल विस्टा जिसमें पीएम मोदी का घर बन रहा है, जिसमें कई करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं, उस पर भी कई सवाल खड़े होते हैं लेकिन वो सारे सवाल दबा दिए गए हैं. अरविंद केजरीवाल का आवास जो कि एक सरकारी आवास है, इसमें केजरीवाल ही नहीं, बल्कि जो भी मुख्यमंत्री बनकर आएगा वो रहेगा."
अमित शाह पर बरसे संदीप पाठक
'आप' सांसद ने कहा, "आज अमित शाह ने लोकसभा में नेहरू और बाकी लोगों का नाम लिया लेकिन आडवाणी जी और अटल जी का जिक्र नहीं किया. उनको भूल गए. जिन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य बनाने की मांग की थी. आज जब इनको पता चल गया है कि दिल्ली में वह जीतने वाले नहीं हैं, इनकी दाल नहीं गलने वाली तो इस तरह का बिल ले आए."