Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान जारी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हिरण्मय चट्टोपाध्याय उर्फ ​​हिरण चटर्जी ने बंगाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. 


अभिनेता से नेता बने हिरण्मय चट्टोपाध्याय उर्फ ​​हिरण चटर्जी पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. जहां उनका सीधा मुकाबला टीएमसी सांसद दीपक अधिकारी से है. 


'टीएमसी, पुलिस और सेंट्रल फाॅर्स मिलकर हारने की कर रहे हैं कोशिश'


वोटिंग के दौरान घाटल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हिरण चटर्जी ने कहा, 'हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस अधिकारियों ने रात भर बमबारी की है. वे किसी भी पोलिंग एजेंट को (मतदान केंद्र पर) बैठने नहीं दे रहे हैं. पुलिस टीएमसी के साथ काम करती है. पुलिस, केंद्रीय बल और टीएमसी मुझे हराने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे अपने मतदाताओं पर पूरा भरोसा है.'


 






तीन दिन पहले हुई थी छापेमारी 


22 मई को पुलिस ने अभिनेता से नेता बने हिरण्मय चट्टोपाध्याय उर्फ ​​हिरण चटर्जी के सचिव के आवास पर छापा मारा था. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस वीडियो में उन्होंने कहा था, 'सुबह 3 बजे घाटल पुलिस मेरे  पीए के घर पर छापेमारी कर रही है. इस दौरान प्रभारी अधिकारी भी आ गए हैं. उनका कहना हैं कि वो पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ने को आएं हैं. वो निर्दोष जनता को परेशान कर रहे हैं.'  


इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस पुलिस घाटल के सांसद देव के पीए के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है, जो गुजरात में सोने की तस्करी के मामले में शामिल है. 


यह भी पढ़ें: Bangladesh MP Murder: हनी ट्रैप में फंसे बांग्लादेशी सांसद ‘अनार’ के कसाई ने किए टुकड़े, थैलियों में भर शव को लगाया ठिकाने; CID ने खोला पूरा केस