Lok Sabha Election 2024 Schedule: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी कि देशभर में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे औ 4 जून 2024 को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग की ओर से इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया गया है. मुंबई, दिल्ली, लखनऊ पटना, वाराणसी, चेन्नई समेत देश के कई प्रमुख शहरों में कब चुनाव होंगे ये जानना जरूरी है.


दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग की तारीख


राजधानी दिल्ली में लोकसभा की कुल सात सीट हैं. दिल्ली की चांदनी चौक, उत्तर दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली सीटों पर 25 मई 2024 को मतदान होंगे. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा का चुनाव होने वाला है. नोएडा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के तहत ही आता है. यहां से बीजेपी ने डॉ. महेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.


मुंबई में वोटिंग कब?


मुंबई में लोकसभा की कुल छह उत्तर मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, उत्तर मध्य मुंबई, दक्षिण मध्य मुंबई, दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट, मुंबई उत्तर पूर्व सीट हैं. मुंबई की इन सभी सीटों पर 20 मई 2024 को चुनाव होने वाले हैं.


इंदौर भारत का सबसे स्वच्छ शहर है. मध्य प्रदेश का यह शहर अक्सर सुर्खियों में रहता है. इंदौर में 13 मई 2024 को वोटिंग है. इंदौर सीट बीजेपी ने शंकर लालवानी को उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश की भोपाल में 7 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. यहां से बीजेपी ने आलोक शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है.


वाराणसी-लखनऊ में इस तारीख को वोटिंग


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने खान-पान के साथ साथ यहां की राजनीति को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहता है. यहां से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी के उम्मीदवार हैं. लखनऊ लोकसभा सीट पर 20 मई 2024 को वोटिंग होंगे. इस सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सांसद बन चुके हैं.


वाराणसी देश का सबसे वीआईपी लोकसभा सीट है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सीट  से चुनाव लड़ेंगे. यहां 1 जून 2024 को वोटिंग होगी. पीएम मोदी ने पिछला लोकसभा चुनाव भी वाराणसी से लड़ा था.


दक्षिण के बड़े शहरों में कब होगी वोटिंग?


दक्षिण भारत की चेन्नई उत्तर, चेन्नई दक्षिण और चेन्नई सेंट्रल लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल 2024 को वोट पड़ेंगे. कर्नाटक के बेंगलुरु ग्रामीण, बेंगलुरु उत्तर, बेंगलुरु दक्षिण, बेंगलुरु सेंट्रल में 26 अप्रैल 2024 को लोकसभा की वोटिंग होने वाली है. केरल की तिरुवनंतपुरम सीट पर 26 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव के लिए वोटिंग होने वाले हैं. इस लोकसभा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. तिरुवनंतपुरम सीट पर शशि थरुर और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच मुकाबला है.


बिहार के पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर 1 जून 2024 को वोटिंग होगी. वर्तमान में पटना साहिब लोकसभा से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पाटलिपुत्र लोकसभा से रामकृपाल यादव सांसद हैं.


उत्तर प्रदेश का मशहूर शहर कानपुर में 13 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी. झारखंड की राजधानी रांची में 25 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 अप्रैल 2024 को वोटिंग होगी. वहीं जयपुर ग्रामीण में भी 19 अप्रैल को ही वोटिंग होगी.


ये भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024 Date: ‘Modi 3.0 Loading’, चुनाव की घोषणा पर बोली BJP, PM बोले - हम तैयार हैं