सांसदों, उनके परिजनों और स्टाफ के लिए लोकसभा सचिवालय ने शुरू किए तीन वैक्सीनेशन कैंप, ओम बिरला ने लिया जायज़ा
सचिवालय की ओर से शुरू किए गए ये वैक्सीनेशन कैंप नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू और डा. जाकिर हुसैन मार्ग पर हैं. वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सांसदों और उनके परिजनों से भी की बात.
नई दिल्ली: लोकसभा सचिवालय ने सांसदों, उनके परिजनों और निजी स्टाफ के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए दिल्ली में तीन जगहों पर वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की है. आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला खुद इन वैक्सीनेशन कैंप का जायज़ा लेना पहुंचे और कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोरोना के खिलाफ युद्ध तेज़ हुआ है.
ओम बिरला ने कहा देश भर में वैक्सीनेशन अभियान को वृहद स्वरूप दिया गया है. सचिवालय की ओर से शुरू किए गए ये वैक्सीनेशन कैंप नॉर्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू और डा. जाकिर हुसैन मार्ग पर हैं. वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने सांसदों और उनके परिजनों से भी की बात.
इस मौके पर ओम बिरला ने देशवासियों से भी की वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कोरोना के खिलाफ सबसे प्रभावी कवच है. बिरला ने सांसदों से भी अनुरोध किया कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें.
आज से मुफ्त वैक्सीनेशन की हुई शुरुआत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड -19 टीकाकरण के लिए संशोधित दिशानिर्देशों के पहले दिन आज शाम तक देशभर में टीके की 69 लाख से अधिक खुराक दी गई. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केंद्र सरकार आज से प्रत्येक भारतीय के लिए ‘सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान’ शुरू कर रही है. हम सभी को खुद को टीका लगवाने का संकल्प लेना चाहिए. हम साथ मिलकर कोविड-19 को हराएंगे.
शरद पवार के घर कल होगी विपक्षी दलों की बैठक, आज दिल्ली में प्रशांत किशोर से की मुलाकात
पंजाब: केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह