Lok Sabha Security Breach: लोकसभा में जिस चीज से अटैक किया गया वह क्या था?
Security Breach in Lok Sabha: सुरक्षाकर्मियों ने गिरफ्तार शख्स के पास से पीले रंग का एक स्मोक स्टिक बरामद किया, जिससे सदन के अंदर धुआं छोड़ा गया था. लोकसभा स्पीकर ने जांच के निर्देश दिए हैं.
![Lok Sabha Security Breach: लोकसभा में जिस चीज से अटैक किया गया वह क्या था? Lok Sabha Security Breach attack from color smoke stick delhi police recover Lok Sabha Security Breach: लोकसभा में जिस चीज से अटैक किया गया वह क्या था?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/13/9f085c541b9d63ee61edbba9d006556d1702462915186708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Security Breach in Lok Sabha: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार (13 दिसंबर) को संसद भवन में अचानक अफरा तफरी मच गई. दर्शक दीर्घा से दो लोग अचानक सदन के फ्लोर पर कूद गए और स्मोक स्टिक निकालकर जलाने लगे. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसे पकड़ने की कोशिश करने लगे. वहीं, उनमें से एक शख्स बेंच से दूसरे बेंच पर कूदकर आगे बढ़ने लगा. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने दोनों शख्स को गिरफ्तार कर स्मोक स्टिक को जब्त कर लिया.
क्या लिखा था स्मोक स्टिक पर?
संसद भवन के अंदर ये दोनों शख्स जिस स्मोक स्टिक को लेकर आए थे, वह पीले रंग का था और उस पर कलर स्मोक लिखा हुआ था. आम तौर पर होली में इस तरह की कलर स्टिक का इस्तेमाल खूब किया जाता है. कलर स्मोक स्टिक को सुरक्षित तरीके से बनाया जाता है, ताकि इसके खुलने पर किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हो. इसको इस्तेमाल किसी बड़े इवेट्स या सेलिब्रेशन मनाने के समय खूब किया जाता है.
साधारण धुआं था- लोकसभा स्पीकर
इस मामले में कुल 4 शख्स को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से दो शख्स को सदन के अंदर से जबकि दो को संसद के बाहर से गिरफ्तार किया गया. यह घटना तब घटी जब बीजेपी सांसद खगेन मुर्मू लोकसभा के अंदर 2001 के संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा उल्लंघन को लेकर बोल रहे थे.
संसद भवन में सुरक्षा चूक को लेकर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि दिल्ली पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा, "सदन के अंदर जो धुआं छोड़ा गया वह साधारण धुआं था. इसे लेकर चिंता का कोई बात नहीं है."
2001 में हुआ था संसद भवन पर हमला
इस घटना के बाद संसद भवन सहित पूरे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. साल 2001 में आज के ही दिन (12 दिसंबर) को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों ने संसद परिसर पर हमला किया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)