Lok Sabha Security Breach: लोकसभा में दो आरोपियों के घुसने के बाद संसद में हड़कंप मच गया. बीएसपी सासंद दानिश अली ने सबसे पहले आरोपियों को पकड़ा और उनकी तलाशी ली. दानिश अली ने एबीपी न्यूज से बताया, 'जैसे ही हमलावर कूदे तो सदन में धुआं-धुआं हो गया. जब हमने जबदस्ती उनकी तलाशी ली तो उनके जेब में से एक पास मिला. पास के मुताबिक वह मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा के गेस्ट के तौर पर संसद में दाखिल हुए थे.'


दानिश अली बोले, 'ये सुरक्षा की गंभीर चूक है. आज से 21 साल पहले देश की संसद पर हमला हुआ था और आज भी वही हो रहा है. वे लोग नारे लगा रहे थे.'


क्या कह रहे हैं बीजेपी के नेता?


उड़ीसा से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने इस घटना को आतंकी घटना से जोड़ा है. उन्होंने कहा, "ये आतंकी घटना है. (गुरपतवंत सिंह) पन्नू ने धमकी भी दी थी. हमलवार नारे लगा रहे थे, तानाशाही नहीं चलेगी."


क्या है पूरा मामला?


आज 2001 संसद हमले की बरसी मनाई जा रही थी. इस बीच लोकसभा की दर्शक दीर्घा से एक शख्स सदन में कूद गया और कलरफुल स्मोक कैंडल भी जलाया. इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया.


सदन में हंगामा करने वाले कौन थे?


सदन के भीतर हंगामा करने वाले शख्स का नाम सागर बताया जा रहा है. जबकि एक और शख्स का नाम अमोल शिंदे बताया गया है. अमोल शिंदे महाराष्ट्र के लातूर का रहने वाला है. उसके घर पुलिस की टीम जा रही है. इसके अलावा एक महिला संसद भवन के बाहर थी जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है. महिला का नाम नीलम है और वह हरियाणा के हिसार की रहने वाली है.


ये भी पढ़ें:
'सुरक्षा अधिकारियों ने नहीं सांसदों ने दोनों आरोपियों को पकड़ा', कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने यूं बयां किया सदन का मंजर