Security Breach in Lok Sabha: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार (13 दिसंबर) को सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया. जहां लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. जिससे अफरा तफरी मच गई. वहीं, दो प्रदर्शनकारियों को सदन के बाहर से गिरफ्तार किया गया है, जिनको लेकर दिल्ली पुलिस का बयान आया है. दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कहा है कि उन्होंने परिवहन भवन के सामने से भी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये प्रदर्शनकारी रंगीन धुएं का इस्तेमाल कर रहे थे. दिल्ली पुलिस ने कहा कि दो प्रदर्शनकारियों, एक पुरुष और एक महिला को परिवहन भवन के सामने हिरासत में लिया गया है, जो रंगीन धुएं के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. यह घटना संसद के बाहर हुई. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए हिरासत में लिए गए दो व्यक्तियों की पहचान नीलम (42) और अमोल शिंदे (25) के रूप में की गई है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
कई एजेंसियां करेंगी पूछताछ
उधर दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई लोकसभा की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले लोगों से पूछताछ करने के लिए संसद पहुंची है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से कई एजेंसियों द्वारा पूछताछ किए जाने की संभावना है. खास बात ये है कि आज ही संसद पर आतंकी हमले की 22वीं बरसी है. 21 साल पहले आतंकियों ने आज ही पुराने संसद भवन पर आतंकी हमला किया था.
दोपहर को हुई यह घटना
गौरतलब है कि घटना के तुरंत बाद सदन स्थगित कर दिया गया. बता दें कि बुधवार को दोपहर करीब एक बजे यह घटना हुई, जब दो घुसपैठिये दर्शकदीर्घा से अचानक सदन में लगीं कुर्सियों पर कूद गए. उन्होंने 'तानाशाही नहीं चलेगी' जैसे नारे भी लगाये.
सुरक्षा चूक पर बोले ओम बिरला
सदन में सुरक्षा चूक पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ''शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं. प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है."