Security Breach In Parliament: लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार (13 दिसंबर 2023) को दोपहर को दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन के भीतर कूद गए जिससे संसद भवन में अफरा-तफरी मच गई. जब वह दोनों युवक कूदे तो उनमें से एक युवक ने स्मोग स्टिक निकालकर जलानी शुरू कर दी. इस दौरान सदन में राहुल गांधी भी बैठे हुए थे.
जैसा ही युवक कूदा, राहुल गांधी चौंक गये और अपनी जगह पर खड़े हो गये. इस दौरान वह उनके आस-पास कोई भी सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. जैसा कि वीडियो में दिखाई दे रहा है सिक्योरिटी वेल में भी कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. युवक को सांसदों ने मिलकर पकड़ा उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों उसको वहां से लेकर चले गये.
दो व्यक्ति सदन में कूदे
सदन में शून्यकाल के दौरान दोपहर करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से दो व्यक्ति सदन में कूदे और इनमें से एक व्यक्ति मेज को फांदते हुए आगे की ओर भाग रहा था. सुरक्षाकर्मियों और कुछ सांसदों ने उसे घेर लिया. बाद में दोनों को पकड़ लिया गया. पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
क्या बोले सदन में बैठे सांसद
पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. कुछ सांसदों का कहना है कि सदन में कूदने वाले व्यक्तियों ने कुछ ऐसे पदार्थ का छिड़काव किया, जिससे गैस फैल गई. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि सदन में दो लोग कूदे. समाजवादी पार्टी के सांसद एस टी हसन ने कहा कि दर्शक दीर्घा से दो लोग लोकसभा कक्ष में कूदे और जूते से कुछ ऐसी चीज निकाली, जिससे गैस फैलनी शुरू हो गई.