'मेरा बेटा ईमानदार और...', संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों के माता-पिता क्या कह रहे?
Lok Sabha Security: लोकसभा के बाहर प्रदर्शन करने वाली नीलम के भाई ने बताया कि वह कई परीक्षाएं पास कर चुकी हैं. नीलम कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठा चुकी हैं.
Lok Sabha Security Breach: संसद में जारी शीतकालीन सत्र को दौरान लोकसभा में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ लोग पार्लियामेंट में घुस गए और सदन के अंदर और बाहर उत्पात मचाया. इसके चलते लोकसभा की कार्रवाई भी बाधित हुई. पुलिस ने मामले में कुल 4 लोगों को हिरासत में लिया है, जबकि 2 की तलाश जारी है. इनमें एक नीलम नाम की लड़की भी शामिल है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है.
इस घटना के बाद नीलम के छोटे भाई ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "हमें इस बारे में पता नहीं थी कि वह दिल्ली गई है. हमें जानकारी थी कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार में है. वह सोमवार हमसे मिलने आई थी और कल लौटी है."
उन्होंने बताया कि नीलम बीए, एमए, B.Ed, M.Ed, CTET, M.Phil और NET जैसी परीक्षाएं पास कर चुकी है. उसने कई बार बेरोजगारी का मुद्दा उठाया था और किसानों के विरोध प्रदर्शन में भी भाग लिया था.
'बेरोजगारी को लेकर चिंतित थी नीलम'
वहीं, नीलम का मां का कहना है कि वह (नीलम) बेरोजगारी को लेकर चिंतित थी. उन्होंने उससे बात की थी, लेकिन उसने उन्हें दिल्ली जाने के बारे में कभी कुछ नहीं बताया. वह मुझसे कह रही थी कि वह इतनी योग्य है, लेकिन फिर भी उसके पास नौकरी नहीं है, इसलिए उसका मर जाना ही बेहतर है.
'मेरा बेटा ईमानदार है'
मामले में अन्य आरोपी मनोरंजन के पिता देवराज गौड़ा का कहना है कि यह गलत है और किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "मेरा बेटा एक अच्छा लड़का है. वह ईमानदार और सच्चा है. उसकी एकमात्र इच्छा समाज के लिए कुछ अच्छा करने और बलिदान देना है. वह स्वामी विवेकानंद की किताबें पढ़ता था. मुझे लगता है कि इन किताबों को पढ़ने के बाद उसके मन में ऐसे विचार विकसित हुए."
गौड़ ने आगे कहा, "यह समझना मुश्किल है कि उसके दिमाग में क्या चल रहा था. मेरे बेटे ने 2016 में बीई (बैचलर इन इंजीनियरिंग) पूरा किया. उसने दिल्ली और बेंगलुरु में कई कंपनियों में काम किया था."
सदन के अंदर-बाहर किया हंगामा
पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में सागर शर्मा और मनोरंजन डी नाम के युवक को सदन के अंदर से हिरासत में लिया था. ये दोनों सदन के अंदर उत्पात मचा रहे थे, जबकि नीलम और अनमोल को पुलिस ने सदन के बाहर से हिरासत में लिया था. ये दोनों सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Security Breach: बाल नोंचे, थप्पड़ बरसाए... सांसदों ने संसद में धुआं-धुआं करने वाले को जमकर धुना